CM Punk के WWE करियर के 10 सबसे यादगार मोमेंट्स, जिन्हें भूला पाना फैंस के लिए मुश्किल होगा

सीएम पंक WWE में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं
सीएम पंक WWE में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं

CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने हाल ही में संपन्न हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 के जरिए WWE में 9 सालों बाद वापसी की। पंक का WWE में पिछला रन काफी शानदार रहा था। इस रन के दौरान उन्होंने WWE में कई टाइटल्स जीतने के अलावा कंपनी में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स का सामना भी किया था। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक के WWE करियर के 10 सबसे यादगार मोमेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें भूला पाना फैंस के लिए मुश्किल होगा।

CM Punk के WWE करियर के 10 सबसे यादगार मोमेंट्स:

- सीएम पंक ने 1 सिंतबर 2007 को जॉन मॉरिसन को हराकर ECW चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह पहला मौका था जब पंक WWE मेन रोस्टर में चैंपियन बने थे।

- साल 2010 में Raw के एक एपिसोड के दौरान Nexus मेंबर्स ने जॉन सीना पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद सीएम पंक ने रिंग में आकर सीना को GTS दे दिया था और उन्होंने Nexus बैंड पहनकर इस फैक्शन को जॉइन करते हुए सभी को चौंका दिया था।

- सीएम पंक ने 19 जनवरी 2009 को Raw के एक एपिसोड में अपने होमटाउन शिकागो में विलियम रीगल को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती थी।

- द रॉक Raw 1000 में बिग शो पर हमला कर रहे थे। उसी वक्त सीएम पंक ने रिंग में आकर रॉक पर अटैक करते हुए हील टर्न ले दिया था और पंक द्वारा दिए GTS की वजह से द ग्रेट वन रिंग में धराशाई हो गए थे।

- सीएम ने WrestleMania 24 में हुए लैडर मैच के दौरान रिंग के ऊपर टंगी ब्रीफकेस को निकालकर अपने करियर में पहली बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था।

- सीएम पंक ने 27 जून 2011 को Raw के एक एपिसोड में रिंग में धराशाई जॉन सीना को टारगेट करते हुए उनके साथ-साथ कंपनी पर जमकर तंज कसा था। पंक के इस सैगमेंट ने रेसलिंग जगत में काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसे पाइप बॉम्ब नाम दिया गया था।

- सीएम पंक ने WrestleMania 25 में लैडर मैच जीतकर लगातार दूसरे Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हासिल करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

- सीएम पंक ने WrestleMania 24 में MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद 30 जून 2008 को Raw के एक एपिसोड के दौरान इसे ऐज पर कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह पंक के WWE करियर की पहली वर्ल्ड टाइटल जीत थी।

- सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के जरिए करीब एक दशक में WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

- सीएम पंक ने Money in the Bank 2011 में जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंने इस टाइटल को 434 दिनों तक होल्ड किया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now