पिछले कुछ दिनों से रेसलिंग सुपरस्टार सीएम पंक की डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी की बहुत खबरें सामने आ रही रही है। इस महीने की शुरुआत में पंक ने इस बात को कन्फर्म किया था कि वह FOX टीवी चैनल के लिए 'WWE बैकस्टेज' नाम के शो के लिए ऑडिशन देने गए थे। यह शो FS1 पर प्रसारित होने वाला है।
इस शो को लेकर यह खबरे आ रही थी कि सीएम पंक का ऑडिशन बहुत ही अच्छा गया था और फॉक्स कंपनी उन्हें जल्द ही डील के लिए बुला सकती है लेकिन हाल ही में इस बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है। Fightful Select नाम की वेबसाइट के शॉन रॉस ने बताया कि फॉक्स कंपनी सीएम पंक के द्वारा दिए गए ऑडिशन से बहुत ही प्रभावित थी लेकिन इस सप्ताह कंपनी के बैकस्टेज से जानकरी मिल रही है कि कंपनी सीएम पंक को डील ऑफर नहीं कर रही है।
यह भी पढ़े: ट्रेनिंग सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा टायसन फ्यूरी पर अटैक करने के बड़े 5 कारण
जैसा कि पहले बताया गया है कि पंक का ऑडिशन बहुत ही अच्छा गया था और उन्होंने बैकस्टेज टीम को प्रभावित किया लेकिन सीएम पंक को डील ऑफर करना फॉक्स के बड़े अधिकारियों पर छोड़ दिया गया था। ऐसा लगता था कि वे इस सप्ताह सीएम पंक से आगे बढ़ गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कुछ भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। ”
फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल पर WWE स्मैकडाउन शो हर शुक्रवार(भारत में शनिवार) को आता है और साथ ही FS1 चैनल पर WWE से जुड़ा हुआ अन्य शो 'WWE बैकस्टेज' भी आएगा। सीएम पंक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और इसमें उन्होंने कहा था कि वह रेसलिंग करने के लिए तैयार है अगर उन्हें काम के लिए ज्यादा पैसा मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं