Cody Rhodes Special Moments In 2024: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) कुछ साल पहले तक AEW का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने साल 2022 में WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी की थी। इसके बाद से ही कोडी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। रोड्स के लिए 2024 काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस साल उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की और इसके साथ ही स्पेशल मोमेंट्स का हिस्सा बनें। इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स के WWE में 2024 में 10 सबसे खास पलों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे।
WWE में 2024 में कोडी रोड्स के 10 सबसे खास पल:
- कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच जीतकर इतिहास रच दिया और वो 21वीं सदी में लगातार दो रंबल मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन गए।
- कोडी रोड्स ने 2 फरवरी 2024 को SmackDown में द रॉक की वापसी कराते हुए उन्हें रोमन रेंस के चैलेंजर के रूप में इंट्रोड्यूस किया।
- कोडी रोड्स ने WrestleMania XL किक-ऑफ शो में अपना मन बदलते हुए रोमन रेंस को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच के लिए चैलेंज किया। इस शो के दौरान रॉक ने कोडी को थप्पड़ भी जड़ा।
- कोडी रोड्स ने WrestleMania XL नाईट 1 में उनके कट्टर दुश्मन रह चुके सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम मैच में रोमन रेंस-द रॉक का सामना किया।
- कोडी रोड्स ने WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में उनकी बादशाहत का अंत कर दिया।
- कोडी रोड्स ने 31 मई 2024 को SmackDown में एजे स्टाइल्स के रिटायरमेंट सेरेमनी को होस्ट किया था। यह एजे की चाल थी और उन्होंने रोड्स पर धोखे से खतरनाक हमला कर दिया था।
- कोडी रोड्स ने 21 जून 2024 को SmackDown में सीएम पंक को नए ब्लडलाइन के हमले से बचाया।
- कोडी रोड्स ने SummerSlam 2024 में रोमन रेंस की धमाकेदार वापसी के बीच उनकी मदद से सोलो सिकोआ को मात दी।
- कोडी रोड्स ने Bad Blood 2024 में रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ-जेकब फाटू को हराया।
- कोडी रोड्स Crown Jewel 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हराकर इतिहास के पहले क्राउन ज्वेल चैंपियन बन गए।