WWE Raw में मौजूदा चैंपियन पर Roman Reigns के खिलाफ मैच हारने को लेकर साधा गया निशाना, भविष्य में धमाकेदार मुकाबले के मिले संकेत

Ujjaval
WWE Raw में कोडी रोड्स का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला
WWE Raw में कोडी रोड्स का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से तीखे सवाल किए गए। रोड्स लगातार बोलते आए हैं कि WWE चैंपियनशिप जीतने की उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। इसी चीज़ को लेकर उनसे रॉ (Raw) में बड़े सवाल पूछे गए और उनपर माइकल कोल (Michael Cole) ने निशाना भी साधा।

Raw में कोडी रोड्स और जे उसो का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था और इसे माइकल कोल ने होस्ट किया था। कोल ने रोड्स से पूछा कि टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से उनकी कहानी को आगे बढ़ाने पर असर पड़ेगा, या नहीं। कोल ने यह सवाल भी किया कि रोड्स दोबारा रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, या नहीं।

कोडी रोड्स ने इस सवाल को पहली बार में नज़रअंदाज कर दिया। बाद में कोल ने रोड्स पर निशाना साधा और बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए हारने में असफल रहे। इसी बीच WWE कमेंटेटर ने कहा कि रोड्स अपने पिता की तरह जीत के करीब आए थे।

कोडी रोड्स इस सवाल का जवाब देते लेकिन इसी बीच सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने दखल दिया। उनके बीच बाद से सैगमेंट आगे बढ़ा। WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा यहां से संकेत दे दिए हैं कि रोड्स और रेंस के बीच मैच के प्लान्स को कैंसिल नहीं किया गया है। यह आगे जरूर ही फैंस को देखने को मिलेगा। रोमन रेंस अब SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करने वाले हैं।

कोडी रोड्स और जे उसो अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं। ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर अपने पार्टनर के साथ अब SmackDown में भी नज़र आ सकते हैं। रोड्स अगर रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड के अगले शो में कंफ्रंट करते हैं, तो यह जबरदस्त चीज़ होगी।

WWE Raw के मेन इवेंट में Roman Reigns के भाई के साथ मिलकर Cody Rhodes ने बड़ा मैच जीता

रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स और जे उसो ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच लड़ा। यह मैच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। दोनों ही टीमों ने मिलकर शानदार काम किया। अंत में रोड्स ने रोमन रेंस के भाई के साथ मिलकर बड़ी जीत दर्ज की और टाइटल्स को रिटेन रखा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now