John Cena Unseen Footage: इस हफ्ते WWE Raw में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच एक बार फिर सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के अंत में सीना ने कोडी पर अटैक करना चाहा था। हालांकि, रोड्स पहले से ही तैयार थे और उन्होंने जॉन को क्रॉस रोड्स देकर धराशाई कर दिया था। अब इस अटैक के बाद का अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं कि जॉन सीना को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है।जॉन ने 2025 Elimination Chamber विजेता बनकर इस टाइटल मुकाबले में जगह बनाई थी। देखा जाए तो सीना के हील टर्न ने उनके कोडी के खिलाफ होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का रोमांच काफी बढ़ा दिया है। बता दें, Raw के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना-कोडी रोड्स ने प्रोमो वॉर करते हुए एक-दूसरे की धज्जियां उड़ाई थी। इस सैगमेंट के अंत में कोडी ने केवल एक क्रॉस रोड्स देकर जॉन का बुरा हाल कर दिया था। जब रोड्स वहां से चले गए थे तो सीना ने उठकर अपनी कैप को साफ करके उसे पहन लिया था। जल्द ही, सीनेशन लीडर रिंग के बाहर हो गए थे और वो सिर झुकाकर बैकस्टेज चले गए थे।आप नीचे जॉन सीना से जुड़ा अनदेखा वीडियो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते आखिरकार जॉन सीना-कोडी रोड्स के सैगमेंट में द रॉक का जिक्र हुआजॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर ही Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स पर अटैक करके हील टर्न लिया था। हालांकि, इसके बावजूद कोडी और जॉन में से किसी ने भी पिछले दो हफ्तों में Raw में हुए सैगमेंट में रॉक का जिक्र नहीं किया था। रोड्स ने रेड ब्रांड में इस हफ्ते आखिरकार सीना पर तंज कसते वक्त उनके फाइनल बॉस को आत्मा बेचने का जिक्र किया। अब यह देखना रोचक होगा कि यह द रॉक की वापसी के संकेत हैं या रॉक का जिक्र केवल सैगमेंट को रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि जॉन सीना WrestleMania से पहले कोडी रोड्स से अपना बदला लेने की कोशिश करते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post