Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस बार लाइव इवेंट में सिर पर पट्टी बांधे हुए नज़र आए। आपको बता दें रॉ (Raw) के लेटेस्ट एपिसोड में द रॉक (The Rock) ने कोडी के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। रोड्स के सिर से खून भी निकलने लग गया था।WWE का शानदार लाइव इवेंट इस हफ्ते मैनचेस्टर में हुआ। मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना ड्रू मैकइंटायर से हुआ। दोनों ने अच्छा मैच फैंस को दिया। अंत में कोडी ने जीत हासिल की। WrestleMania 40 से पहले ये कोडी की अच्छी जीत रही।Raw के क्लोजिंग सैगमेंट में द रॉक ने पार्किंग एरिया में कोडी के ऊपर तगड़ा अटैक किया था। खासतौर पर द ग्रेट वन ने उनके सिर को निशाना बनाया। उन्होंने कोडी और उनकी मां को धमकी भरे हुए संदेश भी दिए। ऐसा लग रहा है कि कोडी के सिर में खतरनाक चोट लगी है। इस वजह से वो पट्टी बांधे हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनकी लाइव इवेंट की फोटो को पोस्ट किया गया।Raw का अंत इस बार सभी को पसंद आया। अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी रोमन रेंस और द रॉक की एंट्री होगी। जाहिर से बात है कि दोनों कोडी रोड्स से कंफ्रंट करेंगे। अब देखना होगा कि कोडी किस अंदाज में अपना बदला लेंगे। View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी हो गई है काफी ज्यादा पर्सनलद ब्लडलाइन और कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय अलग लेवल पर चल रही है। द रॉक ने इसे काफी मजेदार बना दिया है। यहां तक कि उन्होंने इस राइवलरी को पर्सनल भी बना दिया। रॉक लगातार कोडी की मां को भी बीच में ला रहे हैं। WrestleMania 40 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा। द रॉक की वजह से अब नाईट 1 और नाईट 2 में होने वाले मुकाबले तगड़े होंगे। नाईट 1 में रॉक और रोमन का मुकाबला कोडी और रॉलिंस के साथ होगा। वहीं नाईट 2 में रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।रोमन रेंस को पिछले तीन साल में कोई भी टाइटल मैच में नहीं हरा पाया। उन्हें चैंपियन के रूप में 1300 दिन से ज्यादा हो गए हैं। कोडी के पास इस बार उन्हें हराकर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। कोडी के सामने सिर्फ रोमन रेंस नहीं होने वाले हैं, बल्कि उन्हें द रॉक और ब्लडलाइन के दूसरे सुपरस्टार्स से भी पार पाना होगा।