WWE चैंपियन ने रचा इतिहास, WrestleMania 41 से पहले जमाई धाक, Roman Reigns की बादशाहत का किया था अंत

कोडी रोड्स बना रहे नए कीर्तिमान (Photos: WWE.com)
कोडी रोड्स बना रहे नए कीर्तिमान (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes Surpasses 350 Days Champion: कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और WrestleMania 41 में लड़ेंगे। इसके पहले रोड्स ने इतिहास रच दिया है। 350 दिन बाद भी वह इस समय टाइटल होल्ड कर रहे हैं और उनकी बादशाहत जारी है। उन्होंने पिछले साल बड़ा टाइटल जीता था और वह तब से ही इसको अपने नाम किए हुए हैं। हालांकि इस साल के WrestleMania में उन्हें जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।

Ad

कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। वह इस आर्टिकल के लिखे जाने के समय तक बतौर चैंपियन 350 दिनों का समय पूरा करने का कारनामा कर चुके हैं। रोड्स ने चैंपियन के रूप में अपनी धाक जमा ली है। कोडी को पिछले साल टाइटल मैच में जीत दिलाने के लिए जे उसो, जॉन सीना और द अंडरटेकर को भी आना पड़ा था। वहीं रोमन की मदद के लिए जिमी उसो, सोलो सिकोआ और खुद द रॉक रिंग में आए थे।

Ad

रोड्स के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है क्योंकि WrestleMania 39 में उन्होंने रोमन से यही टाइटल जीतने का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहे थे। उस समय चीटिंग के चलते रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर पाए थे। रोड्स ने उससे एक साल पहले WrestleMania 38 में कंपनी के अंदर वापसी की थी। उन्होंने एक बेहतरीन मुकाबले में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत प्राप्त की थी। कोडी पिछले साल अपने मौके से चूकने वाले थे, जब 2 फरवरी 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में द रॉक वापस आ गए थे। फैंस के लगातार दबाव के चलते वह अपना टाइटल मैच प्राप्त करने में कामयाब रहे थे।

WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं

कोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2025 में WWE दिग्गज द रॉक के उस ऑफर का जवाब दिया था, जिसमें द ग्रेट वन ने मौजूदा चैंपियन से उनकी आत्मा मांगी थी। जब रोड्स ने उस मौके को ठुकरा दिया, तो Elimination Chamber मैच जीतने वाले जॉन सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लेते हुए सबको चौंका दिया था। उन्होंने रोड्स पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। .अब देखना होगा कि इस नए समीकरण के चलते क्या जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब होंगे, या नहीं?

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications