Cody Rhodes 18th Win Over Dominik Mysterio: WWE रॉ (Raw) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जॉन सीना के साथ एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट किया। शो के ऑफ एयर होने बाद कोडी ने लगातार 18वीं बार डॉमिनिक मिस्टीरियो को मात दे दी और उनके खिलाफ अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रखी। उन्होंने इस परिचित विरोधी को रिंग में धराशाई कर दिया और अपने मूव्स से उन्हें दिन में तारे दिखा दिए। कोडी के काम के चलते यह संभव नहीं था कि उन्हें किसी के हाथों इतनी आसानी से मात मिले। उन्होंने अपने मैच के बाद प्रोमो के दौरान फैंस से भी बातचीत की।
कोडी रोड्स अब तक लगातार 18 बार WWE के सबसे बड़े विलेन डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच जीत चुके हैं। उनका यह जीत का सिलसिला हालिया Raw एपिसोड के बाद हुए डार्क मैच में भी जारी रहा। डॉमिनिक ने रोड्स के खिलाफ जीत की कई बार कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए। Raw के मेन इवेंट में डॉमिनिक जिस तरह से वह लाचार और लचर दिखाई दिए, वही हाल कोडी के खिलाफ मैच में भी नजर आया। रोड्स ने आखिरकार अपना मैच जीत लिया और डॉमिनिक के खिलाफ अपने अजेय रहने का सिलसिला कायम रखा।
रोड्स ने इसके बाद फैंस से बात की। उन्होंने पूछा कि क्या वह अपने देश में एक प्रीमियम लाइव इवेंट चाहते हैं। उनका कहना था कि अगर वह ऐसा करने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें ही उसके लिए प्रयास करना होगा। कोडी ने फैंस के साथ बातचीत की और उनका मनोरंजन किया। कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। जॉन ने Elimination Chamber मैच जीतकर यह मौका पाया है। इस जीत के बाद सीना हील बन गए थे।
WWE Raw में अगले हफ्ते नजर आएंगे जॉन सीना और कोडी रोड्स
जॉन सीना और कोडी रोड्स हालिया Raw एपिसोड में एक-दूसरे पर प्रोमो कट करते हुए नजर आए थे। इस दौरान दोनों के बीच का सैगमेंट फैंस को पसंद आया था। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि यह दोनों अगले हफ्ते भी WWE Raw में नजर आएंगे। यह खास है क्योंकि अगले हफ्ते का शो भी WrestleMania 41 के बिल्डअप में खास स्थान रखता है। ऐसे में देखना होगा कि हील जॉन सीना अगले सप्ताह क्या करते हैं, और इसके चलते फैंस को कैसा एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा।