WWE Champion Takes Shot At John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धोखा देकर हील टर्न ले लिया था। जॉन ने इस हफ्ते Raw के जरिए WWE टीवी पर वापसी की और उनका कोडी से कंफ्रंटेशन देखने को मिला। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हुई। बता दें, रोड्स इस दौरान काफी गुस्से में थे। WWE चैंपियन ने सीना को WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में रिटायर करने की धमकी दे दी। वो इस दौरान दिग्गज के नए कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दिए।
बता दें, Raw में जॉन सीना द्वारा फैंस की बेइज्जती किए जाने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स क्राउड का सपोर्ट करने आ गए थे। कोडी ने इस दौरान फैंस के सीना के खिलाफ होने का जिक्र करते हुए कहा कि उन लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जॉन इसे हैंडल कर सकते थे। रोड्स ने प्रोमो के दौरान जॉन के नए रूप को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि वो WrestleMania में जॉन सीना का सामना करने को लेकर उत्साहित थे। इसके साथ ही कोडी रोड्स ने जॉन को धमकी देते हुए WrestleMania में नए रूप में नहीं आने को कहा वरना वो उन्हें समय से पहले रिटायर कर देंगे। कोडी ने दिग्गज के नए कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर किसी रोते हुए इंसान नहीं बल्कि सीना का सामना करना चाहते हैं।
WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स के प्रोमो के दौरान द रॉक का जिक्र नहीं हुआ
जॉन सीना के Raw में वापसी के बाद उम्मीद थी कि वो द रॉक के साथ टीम बनाने के कारण का खुलासा करेंगे। हालांक, सीना ने उनके हील टर्न लेने का जिम्मेदार फैंस को ठहरा दिया। जॉन की तरह कोडी रोड्स ने भी अपने प्रोमो के दौरान रॉक का जिक्र नहीं किया। बता दें, फाइनल बॉस के यूरोपियन टूर के दौरान Raw के किसी एक एपिसोड में नज़र आने की संभावना है। ऐसा लग रहा है कि WWE द रॉक की वापसी को सीक्रेट रखना चाहती है और शायद यही कारण है कि रेड ब्रांड में जॉन-कोडी प्रोमो के दौरान रॉक का जिक्र नहीं किया गया।