4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने AEW छोड़ने के बाद WWE में आकर चैंपियनशिप जीती

WWE में आकर कई पूर्व AEW सुपरस्टार्स की किस्मत बदली है (Photos: WWE.com)
WWE में आकर कई पूर्व AEW सुपरस्टार्स की किस्मत बदली है (Photos: WWE.com)

Former AEW Stars Won Championship WWE: WWE में हमेशा ही रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यह बात उनके लिए भी सच है, जो कभी विरोधी कंपनी का हिस्सा रहे हों। WWE के साथ पिछले कुछ सालों में कई पूर्व AEW रेसलर्स ने साइन किया है। उनमें से कुछ को बहुत तरक्की करने का मौका मिला है। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें AEW छोड़ने के बाद WWE में चैंपियनशिप जीतने का मौका प्राप्त हुआ है।

Ad

#4 2024 में WWE ज्वॉइन करने वाले ईथन पेज NXT चैंपियन बन चुके हैं

youtube-cover
Ad

ईथन पेज ने 2006 में रेसलिंग शुरू की और 2021 में AEW को ज्वॉइन किया। फरवरी 2024 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया और 28 मई 2024 को WWE NXT में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 7 जुलाई 2024 को हुए NXT Heatwave 2024 के दौरान पूर्व AEW सुपरस्टार पेज, शॉन स्पीयर्स, जे'वॉन एवंस और NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स को फैटल 4 वे मैच में चैलेंज कर रहे थे। मैच के अंतिम पलों में चैंपियन ने एवंस और पेज पर ट्रिक शॉट नी स्ट्राइक मूव हिट किया। इसके कारण पेज, एवंस पर गिर गए और रेफरी ने तीन काउंट कर दिया। NXT Heatwave 2024 में ईथन पेज महज 40 दिनों में NXT चैंपियन बन गए थे। ईथन

#3 NXT हेरिटेज कप चैंपियन लेक्सिस किंग भी 2023 में AEW से WWE आए हैं

Ad

लेक्सिस किंग मई 2019 से 11 जुलाई 2023 तक AEW का हिस्सा थे। इन्होंने 2023 में ही WWE ट्रायआउट में हिस्सा लिया था। 13 अक्टूबर 2023 को इन्होंने ब्रुक्स जेनसन के खिलाफ मैच लड़ा और जीता था। वह पिछले साल अक्टूबर तक हील थे और फिर बाद में बेबीफेस बन गए थे। इन्होंने बाद में चार्ली डेम्पसी के साथ स्टोरी शुरू की और दिसंबर में NXT हेरिटेज कप जीत लिया था। इसके बाद बवाल के चलते इन दोनों के बीच NXT New Year's Evil 2025 में फिर से हुए मैच में लेक्सिस किंग ने चार्ली डेम्पसी को हराकर यह कप अपने नाम कर लिया था।

#2 जेड कार्गिल AEW से WWE में आईं और विमेंस टैग टीम चैंपियन बन चुकी हैं

Ad

जेड कार्गिल ने AEW के साथ 11 नवंबर 2020 से 15 सितंबर 2023 तक काम किया। वह इसी महीने WWE परफॉर्मेंस सेंटर आ गईं, और 7 अक्टूबर 2023 को Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार WWE टीवी पर नजर आईं। उन्होंने कंपनी के लिए टीवी पर पहली बार रिंग में एंट्री विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान की। उन्होंने फिर बियांका ब्लेयर के साथ टैग टीम के रूप में काम करना शुरू किया और Backlash France में द काबुकी वॉरियर्स को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। टाइटल हारने के बाद वो दोबारा चैंपियन बनीं। 22 नवंबर 2024 को SmackDown में उनपर बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया था और वह तब से टीवी से दूर हैं।

#1 WrestleMania 38 में कोडी रोड्स AEW से वापस आए और अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं

youtube-cover

2016 में WWE को अलविदा कहने वाले कोडी रोड्स ने AEW की शुरूआत में अहम भूमिका निभाई। द अमेरिकन नाइटमेयर 2022 में WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के सरप्राइज विरोधी बनकर आए और द विजनरी पर जीत दर्ज की। वह लगातार दो बार मेंस Royal Rumble मैच जीतने वाले रेसलर बन गए हैं। WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उनका Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच होने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications