Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के एक फैमिली मेंबर ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर अपने विचार शेयर किए। कोडी रोड्स ने समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी थी। इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि कोडी रोड्स यह मैच हार जाएंगे।
हालांकि, अंत में कोडी रोड्स की मैच में वापसी देखने को मिली थी और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को तीन क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर का अनोखा रूप देखने को मिला था और उन्होंने कोडी रोड्स के प्रति सम्मान प्रकट किया था। अब कोडी रोड्स की बहन टेल रोड्स ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। टेल रोड्स ने बीस्ट की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
"मैं उन्हें हमेशा (ब्रॉक लैसनर) से पसंद करती थी।"
कोडी रोड्स WWE SummerSlam 2023 के बाद ब्रॉक लैसनर का सामना नहीं करना चाहते हैं
कोडी रोड्स ने SummerSlam प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया था कि अब वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना नहीं चाहते हैं। इस दौरान कोडी रोड्स ने यह बात भी मानी कि वो ब्रॉक लैसनर द्वारा उन्हें दिए सम्मान से काफी प्रभावित हुए हैं। कोडी रोड्स ने इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा-
"मुझे नहीं पता है कि इस तरह के मोमेंट का क्या मतलब है। जबसे मैंने WWE में वापसी की है, उनका (ब्रॉक लैसनर) रन मेरे लिए काफी चौंकाने वाला रहा है। इसलिए मैं इस चीज़ से काफी प्रभावित हुआ हूं। यह सच है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं देखूंगा और प्रशंसा करूंगा। उन्होंने मैच में मेरा बुरा हाल कर दिया था। उन्होंने मुझे जर्मन सुपलेक्स, F5, और टेबल पर F5 दिया था। इसके बावजूद मुझे ऐसा लगा कि मैच के आखिरी पलों में हमारे बीच स्पेशल बॉन्ड था।""
इसके साथ ही कोडी रोड्स ने यह भी कहा-
"जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं अब दोबारा लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहता हूं। लेकिन मैं इस चीज़ के लिए और उनके लेवल पर कम्पीट करने को लेकर शुक्रगुजार हूं।"