Cody Rhodes Started Training: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में हार के बाद से ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। फैंस उन्हें बहुत ज्यादा मिस करते हैं और जल्द ही वापस आते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि रोड्स ने अपने रिटर्न की तैयारी शुरू कर दी है। एक हालिया पोस्ट द्वारा इसके संकेत मिले हैं। डायमंड डैलस पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें कोडी रोड्स भारी वजन उठाते और वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोड्स असल में डीडीपी के जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वो बेहद शानदार शेप में हैं। इससे पता चलता है कि ब्रेक पर होने के बावजूद रोड्स खुद को अच्छे शेप में बनाए रखने की कोशिश में हैं और वो शायद जल्द ही वापस आ सकते हैं। आप नीचे यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को चीटिंग से मिली हारWrestleMania 41 में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को Elimination Chamber विजेता जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाया था। जॉन ने बतौर हील मैच में एंट्री की और दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई। शुरुआत में मैच काफी धीमा रहा लेकिन बाद में खूब चीटिंग देखने को मिली। एक मौके पर ट्रैविस स्कॉट का भी दखल हुआ और रेफरी भी घायल हो गए। कोडी रोड्स ने उन्हें संभाला और क्रॉस रोड्स भी दिया। जॉन सीना को स्कॉट द्वारा हुए इस दखल का बहुत हद तक फायदा मिला। जॉन सीना ने उन्हें लो ब्लो दिया और फिर चैंपियनशिप से वार कर दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन किया और रोड्स को पराजित कर दिया। जॉन ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतकर रोड्स की एक साल लंबी बादशाहत का अंत किया। सीना इसी के साथ 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए। कोडी रोड्स जरूर अपनी हार से निराश होंगे। वो आने वाले समय में अपना रिटर्न कर सकते हैं और जॉन पर अटैक करते हुए रीमैच की मांग कर सकते हैं। उनके बीच WrestleMania में हुए मैच की खूब आलोचना देखने को मिली थी। उम्मीद है कि अगली बार जब वो रिंग में आमने-सामने होंगे, तो खूब बवाल मचेगा और बेहतर मुकाबला होगा।