Update on Cody Rhodes Championship Reign: 2024 का अंत करीब है और WWE की नज़र अब अगले साल को जबरदस्त बनाने पर होगी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के पास है और उन्हें चैंपियनशिप जीते हुए 8 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। बता दें कि रोमन रेंस को हराकर कोडी ने टाइटल पर कब्जा किया था और अब 2025 की शुरुआत के साथ उनकी बादशाहत खत्म हो सकती है।
WrestleVotes ने SK Wrestling के Backstage Pass पर अपनी नई रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को 2025 में गंवा सकते हैं। अगर प्लान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला, तो 2025 में अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत का अंत होना लगभग तय माना जा सकता है।
रिपोर्ट में यह चीज क्लियर नहीं हुई कि कोडी रोड्स को इस शो में हार का सामना करना पड़ सकता है और कौन उन्हें हराकर इतिहास रचता है। WrestleMania में ही कोडी ने चैंपियनशिप जीती थी और अगर वो इसी बड़े शो में टाइटल हार जाते हैं, तो यह बड़ी बात होगी। इस रिपोर्ट से साफ लग रहा है कि WWE के अमेरिकन नाईटमेयर को रोमन रेंस जितना लंबा रन देने का कोई प्लान नहीं है।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स इस समय चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं
कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और उनकी केविन ओवेंस के पास काफी महीनों से दुश्मनी चल रही थी। Saturday Night's Main Event में केविन और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच हुआ था। इसमें अमेरिकन नाईटमेयर ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा। शो खत्म होने के बाद केविन ने कोडी पर खतरनाक हमला किया। उन्हें रोड्स को बैन किया गया मूव पैकेज पाइलड्राइवर दिया।
कोडी रोड्स इसके बाद घायल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। WWE ने अपडेट देते हुए बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर की गर्दन और कमर में चोट है। हालांकि, उन्हें सर्जरी नहीं करानी है और वो अभी घर पर आराम कर रहे हैं। अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो उनकी वापसी जल्द ही देखने को मिल सकती है।