WWE ने Raw में पहली बार ऑफिशियल तौर पर Jey Uso के कंपनी छोड़ने की कही बात, जानिए दो दिग्गजों द्वारा क्या बयान दिया गया?

Pankaj
WWE SmackDown में जे उसो ने किया था बड़ा ऐलान
WWE SmackDown में जे उसो ने किया था बड़ा ऐलान

WWE: जे उसो (Jey Uso) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में घोषणा की थी कि वह WWE छोड़ रहे हैं। जबकि साइट पर स्टार को WWE सुपरस्टार पेज से एलुमनी पेज पर डाल दिया गया था। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अब कंपनी ने अंततः रॉ (Raw) के दौरान माइकल कोल (Michael Cole) और वेड बैरेट (Wade Barrett) के माध्यम से उनके छोड़ने की बात कही है।

Ad

पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस का खास सैगमेंट हुआ था। SummerSlam में अपने भाई जिमी उसो द्वारा धोखा दिए जाने के बाद जे उसो आखिरकार टूट गए। उन्होंने रोमन रेंस, सोलो सिकोआ को जबरदस्त सुपरकिक मारी। रेंस को उन्होंने खतरनाक स्पीयर भी दिया।

रेंस और सिकोआ को धराशाई करने के बाद वो रिंग से बाहर आए और उन्होंने जिमी उसो को बुलाया। जिमी भी हंसते हुए उन्हें गले लगाने आए। लेकिन जे उसो ने उन्हें सुपरकिक मार दी। फिर जे कैमरे की ओर मुड़े और कहा कि वह द ब्लडलाइन, SmackDown और WWE छोड़ रहे हैं।

WWE Raw के दौरान SummerSlam और SmackDown विद द ब्लडलाइन में जो कुछ हुआ था, उसके बारे में एक प्रोमो वीडियो चलाए जाने के बाद माइकल कोल और वेड बैरेट ने आखिरकार बताया कि स्टार के साथ क्या हो रहा था।

कोल ने माना कि उन्हें लेकर काफी भ्रम की स्थिति थी। दूसरी ओर बैरेट ने पुष्टि की कि उन्हें Alumni page पर डाल दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जे उसो अपने टूटने के प्वाइंंट पर पहुंच गए और चले गए। दोनों ने यह नहीं बताया कि वह वापस आएंगे या नहीं।

क्या WWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा?

जे उसो द्वारा लिए गए इस फैसले से फैंस भी चिंता में पड़ गए। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आगे ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में क्या होगा। फैंस की चिंता तब ज्यादा बढ़ गई, जब PW Insider की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते ब्लडलाइन के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। रेंस भी इस हफ्ते शो में मौजूद नहीं रहेंगे। किसी को बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि आगे जाकर क्या होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications