WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

Enter caption

रेसलमेनिया 36 को होने में अभी काफी वक्त बचा हुआ है।लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अभी से इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है। खासतौर पर ब्रॉक लैसनर के लिए कंपनी काफी सतर्क हो गई है। उनके प्लान को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ नया करना पड़ता है। वो सबसे बड़े सुपरस्टार है और मेन इवेंट में हमेशा हिस्सा लेते हैं।

Ad

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि लैसनर के रेसलमेनिया मैच को लेेकर हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। और पूरी बारीकी से प्लान तैयार करना पड़ता है। उन्होंनेे ये भी कहा कि कंपनी लैसनर और ब्रे वायट के मैच का प्लान तैयार कर रही है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिए

मैल्टजर ने एक फैन ने रेसलमेनिया में केविन ओवेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर सवाल पूछा था। मैल्टजर ने इसका जवाब दिया और कहा कि,"इन दोनों के मैच का कोई मतलब नहीं बनता है। मुझे नहीं लगता कि ये मैच कभी हो पाएगा। एक बात तो तय है कि लैसनर के लिए एडवांस में प्लान तैयार हो जाता है। शायद अगले महीने तक इस बात का हिंट मिल जाएगा कि किसके साथ उनका मुकाबला होगा। मुझे अभी भी लगता है कि उनका मुकाबला ब्रे वायट के साथ होगा। हालांकि ये दोनों अलग ब्रांड में है। फिर भी ये मैच होने की उम्मीद पूरी है क्योंकि रेटिंग इससे काफी अच्छी जाएगी"।

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में लैसनर का मुकाबला रे मिस्टीरियो से होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications