WWE में क्या दो साल बाद एक बार फिर होगी विवादों में रहने वाले दिग्गज की वापसी? जानें पूरा मामला

WWE में वापसी करेंगे विवादित सुपरस्टार (Photo: WWE.com)
WWE में वापसी करेंगे विवादित सुपरस्टार (Photo: WWE.com)

Controversial Legend Returning WWE: रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड 6 जनवरी 2025 को होने वाला है। इस बड़े खास शो के लिए कई दिग्गजों के आने की संभावना है। यह संभव है कि कई अन्य लोग आने वाले महीनों में शो या टीवी पर नजर आएं। अब एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि एक विवादित WWE दिग्गज की वापसी हो सकती है। ऐसा संभव है कि इस वापसी को लगभग दो सालों दिन बाद फैंस टीवी पर देख पाएंगे।

Ad

हल्क होगन को WWE फैंस ने 23 जनवरी 2023 को Raw 30 एपिसोड के दौरान देखा गया था। वह इसके बाद से WWE टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। अब Fightful Select ने यह जानकारी दी है कि हल्क के साथ कुछ अपीयरेंस को लेकर बातचीत जरूर हुई है लेकिन कोई तारीख अभी तक फाइनल नहीं की गई है। यह कयास इस वजह से शुरू हुए थे क्योंकि हाल में Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से जुड़ी हुई रिंग मैट की तस्वीर वायरल हुई थी। इसमें कई ब्रांड देखे जा सकते थे जिसमें से एक रियल अमेरिकन बियर है जो कि हल्क होगन से ताल्लुक रखती है।

Ad

इस अपीयरेंस से जुड़ी खबर को तब और बल मिला जब पहले Saturday Night's Main Event 2025 के लिए हल्क होगन को एडवर्टाइज नहीं किया गया था लेकिन अब नए कमर्शियल में उन्हें फीचर किया गया है। इसके चलते यह कयास लगने लगे हैं कि शायद WWE दिग्गज की जल्द ही वापसी देखने को मिल सकती है। आपको बताते चलें कि हल्क होगन कई कारणों से विवादों का हिस्सा रहे हैं।

WWE दिग्गज द रॉक भी Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आ सकते हैं

द रॉक को आखिरी बार WWE फैंस ने Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में टीवी पर देखा था। हाल में द फाइनल बॉस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने के लिए लोस एंजेलिस में मौजूद होंगे। यह फंक्शन जिस जगह पर हो रहा है वह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड वाली जगह इंट्यूट डोम से महज 20 मिनट की ड्राइविंग डिस्टेंस पर है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स रविवार को होने वाले हैं और ऐसे में यह उम्मीद बढ़ गई है कि शायद द पीपल्स चैंपियन भी चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications