"मैं भूल नहीं सकती"- पूर्व सुपरस्टार ने WWE और फैंस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Ujjaval
कोरा जेड NXT विमेंस चैंपियनशिप के साथ (Photo: WWE.com)
कोरा जेड NXT विमेंस चैंपियनशिप के साथ (Photo: WWE.com)

Cora Jade Big Allegation WWE and Fans: WWE द्वारा रिलीज किए गए सुपरस्टार्स इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं। ज्यादातर रेसलर्स ने सोशल मीडिया पर आकर रिलीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि उन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया, जो प्रभावित नहीं कर पा रहे थे, या खुद पर मेहनत करने में सफल रहे थे।

Ad

जिजी डोलिन ने जवाब दिया था और बताया था कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। उनका कहना था कि वो काफी मेहनत करती थीं और मेहनत नहीं करने की इस बात को नहीं मान सकती। WWE द्वारा रिलीज की गई एक और स्टार कोरा जेड ने अब इसपर प्रतिक्रिया दी है। वो डोलिन की बात से सहमत दिखाई दीं। उन्होंने इसी बीच WWE में उनके बॉस, साथ काम करने वाले स्टार्स और फैंस पर उनके शरीर का मजाक बनाने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा,

"मैं भूल नहीं सकती कि मुझे काम से दूर अपनी जिम में जाना पड़ता था, क्योंकि वहां स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग से मेरा कुछ नहीं रहा था। इसके बजाय मेरे बॉस, साथ में काम करने वाले लोग और फैंस मुझे बॉडी शेम करते थे।"

आप नीचे कोरा जेड की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

क्या WWE में कोरा जेड ने चैंपियनशिप जीती है?

कोरा जेड ने WWE में 2021 में डेब्यू किया था और वो आते ही चर्चा का विषय बन गई थीं। उन्होंने रॉक्सेन परेज़ के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में काम करना शुरू किया। NXT में रहते हुए उन्होंने खुद में सुधार किया और वो एक बार चैंपियन भी बनीं। उन्होंने WWE में परेज़ के साथ मिलकर Great American Bash 2022 में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। दोनों ने मिलकर टॉक्सिक अट्रेक्शन की बादशाहत का अंत किया था। कोरा जेड ने WWE में अपने चार साल के रन में कोई भी सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है। वो कई बार चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करती हुई नज़र आईं लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। देखना होगा कि वो भविष्य में इंडिपेंडेंट सर्किट पर धमाल मचाने के बाद WWE में वापसी करती हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications