2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE World Cup का हिस्सा जरुर होना चाहिए था और 2 जिन्हें नहीं होना चाहिए था

The 8 participants of the first ever WWE World Cup

WWE ने सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी इवेंट के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सऊदी अरब में होने वाला यह शो 2 नबंवर को होगा। WWE ने इस शो के लिए पहली बार 8 मैन टूर्नामेंट की घोषणा की है जिसे WWE वर्ल्ड कप का नाम दिया गया है।

WWE वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी 8 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना, WWE हॉल ऑफ फेम कर्ट एंगल, द मिज, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस, रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर, रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी शामिल हैं।

इन 8 सुपरस्टार्स में 7 अमेरिकी सुपरस्टार्स हैं जो की काफी दुर्भाग्य पूर्ण हैं क्योंकि WWE ने इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप का नाम दिया है। ऐसे में इनमें शामिल सुपरस्टार्स अलग अलग देशों के होते तो बेहतर होता। हालांकि इसके अलावा भी WWE ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए कुछ खास बुकिंग नहीं की है। WWE चाहता है तो इस टूर्नामेंट के लिए दूसरे सुपरस्टार्स को शामिल कर इसे और दिलचस्प बना सकता था।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहिए था और दो ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए था।

फिन बैलर को जरुर होना चाहिए था

What will this man do at WWE Crown Jewel?

हमारे ख्याल से फिन बैलर के वर्ल्ड कप में ना होने से फैंस काफी निराश होंगे। कंपनी में सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन रहे फिन बैलर का मेन रोस्टर में सफर कुछ खास नहीं रहा है। कंपनी ने उन्हें उतने मौके नहीं दिए जिसके वह हकदार थे।

फिन बैलर ने कई मौके पर एजे स्टाइल्स, द मिज, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले में यह दिखाया है कि वह कितने शानदार सुपरस्टार हैं। बावजूद इसके वह WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। फिन बैलर को निश्चित रूप से WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहिए था।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस को नहीं होना चाहिए था

Will Seth Rollins ever defend the Intercontinental Championship?

WWE वर्ल्ड कप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस को हिस्सा नहीं बनना चाहिए था। इसके पीछे एक नहीं कई कारण है जो यह बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। वर्तमान में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस को फिलहाल किसी पुश की जरूरत नहीं क्योंकि वह पहले से टॉप पर हैं।

वहीं रोस्टर पर कई ऐसे टैलेंट जैसे बॉबी लैश्ले, इलायस, जिंदर महल, फिन बैलर मौजूद है जिन्हें मिड कार्ड से उठकर मेन इवेंट में आने की जरूरत है। हमारे ख्याल से WWE ने मिड कार्ड टैलेंट को आगे बढ़ाने का एक मौका गंवा दिया है। WWE के पास यह बड़ा मौका था जब वह नए टैलेंट को आगे बढ़ा सकता था।

इसके अलावा फैंस को क्राउल ज्वेल के लिए यह उम्मीद थी कि सैथ रॉलिंस अपना टाइटल यहां डिफेंड करेंगे लेकिन अब वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को जरूर होना चाहिए था

Will Andrade Cien Almas be ignored for the second consecutive global PPV?

WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ऐलान के बाद से फैंस को यह उम्मीद थी कि एंड्राडे 'सिएन' अल्मास इस टूर्नामेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिन 8 सुपरस्टार्स ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया उसमें एंड्राडे 'सिएन' अल्मास का नाम नहीं था।

हमारे ख्याल से यह WWE की सबसे बड़ी गलती है कि उन्होंने एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया। एंड्राडे 'सिएन' अल्मास की अगर रिंग क्षमता और माइक कौशल की बात करें तो वह किसी से पीछे नहीं हैं। उनके टैलेंट के बावजूद वह स्मैकडाउन लाइव में मिड-कार्ड रैसलर बने हुए हैं।

हमारे ख्याल से एंड्राडे 'सिएन' अल्मास WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के हकदार थे। क्योंकि उनमें वह क्षमता है जो उन्हें भविष्य में WWE का टॉप सुपरस्टार बना सकती है लेकिन बस उन्हें WWE से बिग पुश की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को जल्द ही बिग पुश मिले।

डॉल्फ ज़िगलर को नहीं होना चाहिए था

Dolph Ziggler's participation in the event may lead to Drew McIntyre being left off the WWE Crown Jewel card

हाल ही में हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में टैग टीम चैंपियन के रूप डॉल्फ ज़िगलर ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए हुए क्वालिफाइिंग मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई। ईमानदारी से कहें तो डॉल्फ ज़िगलर को इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था।

डॉल्फ ज़िगलर के वर्ल्ड कप में शामिल होने से क्राउल ज्वेल में उनके टैग टीम पार्टनर ड्रू मैकइंटायर अकेले पड़ जाएंगे। वर्तमान में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर रॉ टैग टीम चैंपियन है और ऐसे में ड्रू मैकइंटायर को अकेले छोड़ने का कोई तुक नहीं बनता था।

WWE को चाहिए था कि वह हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच फिउड के बीज बोता ताकि क्राउन ज्वेल इवेंट में रोमन रेंस बनाम स्ट्रोमैन बनाम लैसनर के मुकाबले में मैकइंटायर के शामिल होने की संभावना बढ़ जाती।

लेखक: विनय छाब्रिया, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications