इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस को नहीं होना चाहिए था
WWE वर्ल्ड कप में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस को हिस्सा नहीं बनना चाहिए था। इसके पीछे एक नहीं कई कारण है जो यह बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। वर्तमान में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस को फिलहाल किसी पुश की जरूरत नहीं क्योंकि वह पहले से टॉप पर हैं।
वहीं रोस्टर पर कई ऐसे टैलेंट जैसे बॉबी लैश्ले, इलायस, जिंदर महल, फिन बैलर मौजूद है जिन्हें मिड कार्ड से उठकर मेन इवेंट में आने की जरूरत है। हमारे ख्याल से WWE ने मिड कार्ड टैलेंट को आगे बढ़ाने का एक मौका गंवा दिया है। WWE के पास यह बड़ा मौका था जब वह नए टैलेंट को आगे बढ़ा सकता था।
इसके अलावा फैंस को क्राउल ज्वेल के लिए यह उम्मीद थी कि सैथ रॉलिंस अपना टाइटल यहां डिफेंड करेंगे लेकिन अब वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं।