ब्रॉक लैसनर ने बड़ी आसानी से केन वैलासकेज़ को हरा दिया
क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। हर एक फैन इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था लेकिन मुकाबला सिर्फ 5 मिनट तक ही चल सका। द बीस्ट यानी लैसनर ने पूर्व UFC स्टार को सबमिशन की मदद से मुकाबले में हरा दिया।
इससे पहले जब UFC में केन ने लैसनर ने बुरी तरह से हराया था तो फैंस को लगा था कि क्राउन ज्वेल में भी कुछ वैसा ही मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर ने लगभग एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया।
देखा जाए तो कंपनी ने लैसनर को केन के ऊपर हावी दिखाने की कोशिश की क्योंकि लैसनर कंपनी के अभी भी टॉप सुपरस्टार हैं ऐसे में केन के खिलाफ उनकी हार या फिर मुश्किल से मिली जीत उनके लिए सही नहीं रहती।
Published 01 Nov 2019, 10:33 IST