इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE Crown Jewel किस तरह से अच्छे और बुरे कारणों से सुर्ख़ियों में रहा था, WWE एक बहुत ख़ास शो देने में नाकामयाब रहा है। शो यकीनन अच्छा था लेकिन अगर आप शो से पहले आयी सुर्ख़ियों को लगातार पढ़ रहे थे तो आप समझ जाएंगे कि शो का स्तर उस दर्जे का नहीं था।
WWE वर्ल्ड कप जिस तरह से खत्म हुआ उसके बाद इस में कोई संदेह नहीं कि WWE इतिहास में पहली बार हुआ ये वर्ल्ड कप टूर्नामेंट असफल था। साथ ही हल्क होगन की वापसी से लेकर ब्रॉक लैसनर की ब्रॉन स्ट्रोमैन पर विवादास्पद जीत भी शो को मिली थोड़ी असफलता के लिए ज़िम्मेदार है।
चूंकि सर्वाइवर सीरीज अब करीब ही है इसीलिए बहुत सी चीज़ें ऐसी थी जो WWE ने हमें इशारों इशारों में बता दी। चलिए आपको बताते हैं वो 5 बड़ी बातें जो WWE ने अपने ही अंदाज़ में बिना कुछ कहे लोगों को बता दी।
#1 बिना बिग शो के 'द बार' का रंग है फीका
जब से 'द बार' ने स्मैकडाउन के 1000वे एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप जीती है क्रिएटिव टीम ने तब से कंपनी ने बिग शो की मौजूदगी के कारण टीम को तगड़ी बुकिंग्स दी हैं।
जबकि शेमस और सिज़ेरो अपनी कद काठी की वजह से अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं, उसके बाद बिग शो का बार बार उनकी मदद करने के लिए आगे आना अटपटा लगता है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि विलेन बनी इस जोड़ी के किरदार को ज़िंदा रखने के लिए ऐसी दखलंदाज़ी ज़रूरी है लेकिन कहीं ना कहीं बार बार बिग शो की दखलअंदाज़ी से अब दर्शक ऊब चुके हैं।
अगर आने वाले वक़्त में भी ऐसा लगातार होता रहता है तो एक बात साफ़ हो जाएगी कि कंपनी ऐसा इशारा देना चाहती है कि बिना बिग शो 'द बार' का दम फीका है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#2 वर्ल्ड कप टाइम पूरा भरने वाले टूर्नामेंट से ज़्यादा और कुछ नहीं
क्योंकि इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे रैसलर्स के टैलेंट और शक्ति की चर्चा विश्वभर में हो रही थी और ये बात साफ़ थी कि ये टूर्नामेंट बहुत ऊंचे दर्जे का होने वाला है जिस तरीके से टूर्नामेंट के फाइनल का अंत हुआ उससे एक बात तो साफ़ हो गयी कि क्रिएटिव टीम ने जो किया है उसकी आलोचना के सिवा ज़्यादा कुछ किया नहीं जा सकता।
टूर्नामेंट की बुकिंग्स को लेकर सभी लोग सवाल उठा रहे थे। हालांकि सेमीफाइनल के मैच अच्छे थे जहां सैथ रॉलिंस डॉल्फ ज़िगलर के साथ एक और शानदार मैच देने में कामयाब हुए और दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा। लेकिन, जिस तरह टूर्नामेंट का अंत हुआ उससे लोगों ने सब कुछ भूल कर बस शो की और क्रिएटिव टीम की निंदा ही की है। साफ़ तौर WWE के इस कदम से ये तो पता चल गया कि वर्ल्ड कप का ये टूर्नामेंट खली समय को भरने वाला एक फिलर मात्र ही था।
#3 समोआ जो का दिन कभी नहीं आएगा
तीन बार एजे स्टाइल्स को हराने में नाकामयाब रहने के बाद समोआ जो एक बार फिर से 'द फिनोमिनल वन' के सामने थे और इस बार मौका कुछ बहुत कीमती और बड़ा जीतने का था WWE चैंपियनशिप।
समोआ जो ने बतौर हील अपना किरदार बाखूबी निभाया लेकिन एजे स्टाइल्स के सामने मिल रही लगातार हार उनके साथ अन्याय है और स्टाइल्स के सामने इस हार के सिलसिले के बाद समोआ जो के आगे चलकर मेन इवेंट्स करने पर भी खतरा मंडराने लगा है।
समोआ का करैक्टर नतीजे देने वाला लगता है लेकिन WWE चैंपियनशिप के लिए लगातार चौथी बार एजे स्टाइल्स के सामने हार से इस पूर्व NXT चैंपियन के लिए चीज़ें और भी खराब हो गयी हैं और अब ऐसा लगता है कि समोआ जो का दिन शायद कभी आये ही ना।
WWE शायद इशारों इशारों में ये साफ़ कर चुका है कि उसकी योजना एजे स्टाइल्स को सीएम पंक के रिकॉर्ड से आगे ले जाना है और इस सब में नुकसान समोआ जो का होगा।
#4 ब्रॉक लैसनर केवल सऊदी अरब में ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते थे
जब रोमन रेंस को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर होना पड़ा तो लोगों ने सोचा था कि शायद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन का अच्छा वक़्त आने वाला है।
हालांकि चीज़ें कुछ अजीब ही हुई जब बैरन कॉर्बिन के ने स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया और 'द बीस्ट' को एडवांटेज दी। ज़्यादातर लोगों की इच्छा के उलट स्ट्रोमैन को आखिरकार हार का सामना करना पड़ा जोकि लोगों के लिए एक हैरान करने वाला पहलू भी था लेकिन कंपनी का अभी भी यही मानना है कि ब्रॉक लैसनर में ब्रॉन स्ट्रोमैन से ज़्यादा पैसा है।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि स्ट्रोमैन को हराने का फैसला किसी भी तरीके से सूझबूझ से भरा नहीं था लेकिन जितना लैसनर को सऊदी अरब में पसंद किया जाता है उससे ये साफ़ था की WWE को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के इस मैच में 'द बीस्ट' को ही जितवाना था।
#5 केन ही अकेले रैसलर थे जो पिन हो सकते थे
पूरी दुनिया इस मैच को देखने का इंतज़ार रही थी जिसमें शॉन माइकल्स 8 साल बाद वापसी करने वाले थे लेकिन ये मैच एवरेज ही था।
इन चारों सुपरस्टार्स के कद को देखते हुए ये तय करना बहुत मुश्किल था कि अंत में जीत किसकी होगी। एक तरफ तो D-Generation X वापसी कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर 'द अंडरटेकर' हैं जोकि एक लैजेंड हैं। चूंकि केन ही चारों सुपरस्टार्स में से एकमात्र ऐसे सुपरस्टार थे जो पिन हो सकते थे इसलिए क्रिएटिव टीम ने उन्हें पराजित करवाकर भी मज़बूत और तगड़ा दिखाया।
हालांकि ट्रिपल एच की आने वाली दुश्मनियों के बारे अभी किसी को कोई खबर नहीं है लेकिन उनकी मूनसॉल्ट को पूरी दुनिया ने देखा और सभी WWE फैंस अभी इस बात को लेकर चिंतित हैं जिस तरह से HBK गिरे।
चारों रैसलर्स के कद को देखते हुए और सऊदी के क्राउड को देखते हुए WWE ने कहीं ना कहीं ये इशारा दिया कि चारों लैजेंड में से केवल एक केन ही थे जिनको पिन किया जा सकता था।
लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: उदित अरोड़ा