क्राउन ज्वेल में जिस रोमांच और एक्शन की कमी फैंस को लग रही थी उसको पूरा टीम होगन बनाम टीम रिक के मुकाबले में कर दिया। 10 सुपरस्टार्स के बीच हुए टैग टीम मैच में फैंस को WWE का हर एक मूव देखने को मिला जबकि जबरदस्त एक्शन की बिल्कुल भी कमी नहीं रही।
ये भी पढ़ें:Crown Jewel में जीते ब्रॉक लैसनर लेकिन रे मिस्टीरियो ने किया मार-मार कर बुरा हाल
इस मैच के लिए पहले टीम रिक सुपरस्टार्स ने एंट्री मारी फिर टीम होगन के मेंबर्स आए। पहले रिकोशे, अली, रुसेव और शॉर्टी जी को लड़ने का मौका मिलता रहा, जबकि टीम रिक से लैश्ले, नाकामुरा,किंग कॉर्बिन , मैकइंटायर ने ज्यादा समय रिंग में बिताया।
जैसे ही बिग डॉग रोमन रेंस को टैग मिला वैसे ही फैंस का जोश और बड़ा। रोमन रेंस ने आते ही सभी सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया। सुपरमैन पंच भी मारा लेकिन जब रैंडी ऑर्टन को स्पीयर मारने गए तब रैंडी ने RKO मारकर कवर किया लेकिन रेंस ने किक आउट कर दिया था।
रैंडी जीत के काफी करीब थे लेकिन रोमन रेंस की टीम के मेंबर अली और रिकोशे ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया। इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया और रैंडी ऑर्टन को जबरदस्त स्पीयर मारकर जीत अपने नाम की।
रोमन रेंस ने अपने यार्ड को फिर से बचाया और उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें WWE में बिग डॉग और पावरहाउस के नाम से बुलाया जाता है। टीम होगन में रोमन रेंस के समेत रुसेव, रिकोशे, अली और शॉर्टी जी थे जबकि टीम रिक में रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा, किंग कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर मौजूद थे। खैर, अब देखना होगा कि इन दस सुपरस्टार्स के लिए WWE ने क्या फ्यूचर प्लान्स बनाए हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं