#1 केन वैलासकेज़ को रोमन रेंस के जैसा पुश नहीं देना चाहती है WWE
Ad
Ad
WWE ने जब रोमन रेंस को पुश देना शुरू किया था तो फैंस काफी खुश थे। लेकिन चीज़ें तब बिगड़ गईं जब WWE ने सिर्फ रोमन रेंस को ही पुश देना जारी रखा। द बिग डॉग के सामने जिस भी रेसलर को रखा गया, उन्होंने उसके खिलाफ जीत दर्ज की। इस वजह से फैंस को काफी गुस्सा आ गया था और उन्होंने सालों तक रेंस को बू किया था।
वैलासकेज़ अभी WWE में नए हैं और अगर वह अपने डेब्यू मैच में एक बड़ा टाइटल अपने नाम कर लेते तो इससे फैंस उनके खिलाफ भी हो जाते। वह अभी एक फेस के तौर पर काम कर रहे हैं और इस वजह से विंस मैकमैहन नहीं चाहेंगे कि उन्हें भी एक हील की तरह नफरत मिले।
Edited by विजय शर्मा