WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस(Karrion Kross) इस समय काफी चर्चा में है क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने जॉन सीना(John Cena) के साथ उनके रिटायरमेंट मैच लड़ने की बात कही थी। वैसे देखा जाए तो फ्यूचर में जॉन सीना के लिए कैरियन क्रॉस एक शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। कैरियन क्रॉस ने हाल ही में बताया कि जॉन सीना के साथ उनका मैच क्यों होना चाहिए और वो ऐसा क्यों सोचते हैं। यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बदले, रोमन रेंस की सफलता का कारण सामने आया, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफWWE NXT चैंपियन ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयानBT Sport को हाल ही में कैरियर क्रॉस ने अपना इंटरव्यू दिया। कैरियन क्रॉस इस समय NXT चैंपियन हैं और उनका रन शानदार चल रहा है। क्रॉस ने कहा कि जॉन सीना के खिलाफ लड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी। इस चैंपियन सुपरस्टार ने कहा, यह भी पढ़ें: जॉन सीना को WrestleMania में WWE दिग्गज के खिलाफ मिली चौंकाने वाली जीत का कारण सामने आयाफ्यूचर में जॉन सीना के साथ मेरा मैच होना चाहिए और ये मैच जरूर मैं चाहता हूं। सभी लोग द रॉक और ब्रॉक लैसनर के बारे में भी बात करते हैं। मुझे लगता है कि जॉन सीना के साथ किसी बड़े स्टेज पर मेरा मैच होगा तो ये काफी शानदार रहेगा। उनके साथ काम करने का मौका मुझे मिलेगा तो मजा आएगा। दो जनरेशन के बीच ये मुकाबला होगा और लोग इस मैच को जरूर देखेंगे। जॉन सीना ने नई जनरेशन को काफी प्रेरित किया है। मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला हूं लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि इस इंडस्ट्री में जॉन सीना से ज्यादा मेहनती इंसान कोई नहीं है। जॉन सीना की वजह से कई लोगों को आज यहां जॉब मिली है। मेरे लिए उनके साथ काम करना सम्मान की बात होगी। जॉन सीना करीब एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। हॉलीवुड में इस जॉन सीना काफी बिजी है और उनके पास कई प्रोजेक्ट भी है। वहीं कैरियर क्रॉस की बादशाहत इस समय NXT ब्रांड में चल रही है। आने वाले समय में अगर जॉन सीना और क्रॉस का मुकाबला होता है तो फिर ये काफी शानदार होगा। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हार"Everyone has already called out @TheRock, Brock Lesnar. But having the opportunity work with @JohnCena would be awesome.""I am only who I am, but maybe one day when the time is right. I'm humble about where I am."We're down, @WWEKarrionKross 😏 pic.twitter.com/XKkgEVgQxH— WWE on BT Sport (@btsportwwe) May 7, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।