"वो Roman Reigns से बेहतर हैं" - WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन को ट्राइबल चीफ से अच्छा बताकर चौंकाया

gunther better than roman reigns
WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन को रोमन रेंस से बेहतर बताया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) काफी समय से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं और काफी लोग मानते हैं कि इस समय कंपनी में कोई अन्य रेसलर उनके लेवल पर नहीं है। अब WWE में पूर्व राइटर रह चुके विंस रूसो (Vince Russo) ने दावा किया है कि गुंथर (Gunther) कई मामलों में Roman Reigns से बेहतर हैं।

Writing with Russo पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने गुंथर की तारीफ करते हुए कहा:

"जब आप उनके काम को करीब से देखेंगे और उनके कैरेक्टर को बारीकी से परखेंगे तो आपको पता चलेगा कि गुंथर टॉप-3 सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस एक ही तरीके से काम करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन गुंथर के किरदार में अलग-अलग पहलू नज़र आते हैं, इसलिए मैं उन्हें रोमन से बेहतर मानता हूं। गुंथर वाकई में एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं।"

youtube-cover

आपको बता दें कि गुंथर मेन रोस्टर पर आने के बाद लगातार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। वो पिछले 500 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE आईसी चैंपियन बने रहे हैं और इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

WWE दिग्गज Vince Russo पहले भी Gunther की तारीफ कर चुके हैं

ये पहला मौका नहीं है जब विंस रूसो ने मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर की तारीफ की है। Writing with Russo पॉडकास्ट के एक अन्य एडिशन पर द रिंग जनरल को साल 2023 के सबसे बेस्ट रेसलर्स में से एक बताया था। यहां तक कि उन्होंने गुंथर को उनके परफॉर्मेंस के लिए A+ रेटिंग देने की बात भी कही थी।

उन्होंने कहा:

"मैं केवल परफॉर्मेंस पर आधारित बात कर रहा हूं। गुंथर अपने ऊपर अच्छा नियंत्रण रखते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। मैं उन्हें A+ रेटिंग देना चाहूंगा क्योंकि वो अपने काम के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं।"

youtube-cover

द रिंग जनरल का आखिरी टाइटल डिफेंस Raw के हालिया एपिसोड में आया, जिसमें उन्होंने द मिज़ को मात दी थी। रेड ब्रांड में गुंथर को लुडविग काइजर और जियोवानी विंची से ये कहते देखा गया था कि वो कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में काइजर और विंची को द इम्पीरियम की जिम्मेदारी संभालनी होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now