"वो मुझे सलाह देने आए" - WWE के मौजूदा चैंपियन ने John Cena के साथ हुई बात को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा

john cena ilja dragunov wwe nxt
मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: जॉन सीना (John Cena) पिछले कई हफ्तों से नियमित रूप से WWE टीवी पर नज़र आ रहे हैं। वो रिंग में कभी-कभी परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि उनके हर एक अपीयरेंस को क्राउड जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होता है। अब एक फेमस सुपरस्टार ने John Cena से मिली सलाह के बारे में बात की है।

आपको याद दिला दें कि द चैम्प ने हाल ही में NXT में अपीयरेंस दिया था, जहां इल्जा ड्रैगूनोव को उनसे एक खास सलाह मिली थी। अब TV Insider को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ड्रैगूनोव ने John Cena से मिली सलाह के बारे में बात करते हुए कहा:

"मेरी उनसे लंबी बात नहीं हुई, लेकिन मुझे ये बात अच्छी लगी कि वो खुद मुझे सलाह देने आए थे। ऐसी चीज़ें हर रोज नहीं होती। उन्होंने बड़े मोमेंट्स का हिस्सा बनने और सबके साथ कनेक्शन बनाने के बारे में बात की। उनका चीज़ों को देखने का नजरिया काफी अलग है फिर चाहे आपकी सोच उनसे मेल ही क्यों ना खाती हो। जब वो आपकी तारीफ कर रहे हों तो इस बिजनेस में आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

Ilja Dragunov WWE NXT में The Undertaker को देखकर चौंक उठे थे

NXT में कुछ दिनों पहले WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने भी अपीयरेंस दिया था, जहां उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को चोकस्लैम लगाया और उसके बाद कार्मेलो हेज के साथ खास मोमेंट भी शेयर किया था। वहीं इल्जा ड्रैगूनोव बैकस्टेज द अंडरटेकर समेत कई दिग्गजों से मिलने से चौंक उठे थे।

ड्रैगूनोव ने द अंडरटेकर का जिक्र करते हुए कहा:

"जब आप ऐसे लिजेंड रेसलर्स से पहली बार मिल रहे हों तो आपको इतिहास और वर्तमान स्थिति के बारे में बहुत खास अनुभव मिलता है। उन्हें देख काफी संख्या में रेसलर्स का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था क्योंकि हम उन्हें परफॉर्म करते देखते हुए बड़े हुए हैं और हम भी उसी तरह के वातावरण में काम कर रहे हैं। इस तरह का अनुभव दर्शाता है कि इस दुनिया में कुछ भी संभव है।"

आपको याद दिला दें कि NXT No Mercy में कार्मेलो हेज को हराकर इल्जा ड्रैगूनोव नए NXT चैंपियन बने थे। उनकी दुश्मनी जारी है और अगले हफ्ते ड्रैगूनोव को हेज के खिलाफ रीमैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now