WWE: WWE Crown Jewel 2023 में यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी और उस लम्हे को देख सब चौंक उठे थे। पॉल तभी से अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का शो-ऑफ करते दिखाई दिए हैं। अब उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) समेत कई टॉप सुपरस्टार्स को चेतावनी दी है।अपने भाई जेक पॉल के यूट्यूब चैनल पर लोगन पॉल ने कहा कि वो अपने सामने आने वाली किसी चुनौती से नहीं डरते। वो चाहे रोमन रेंस, कोडी रोड्स या 'मेगास्टार' एलए नाइट ही क्यों ना हों। उन्होंने कहा:"मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रोमन रेंस मेरे टाइटल को टारगेट कर रहे हैं, कोडी रोड्स या फिर एलए नाइट ऐसा कर रहे हैं। मुझे वाकई में चुनौतियों से डर नहीं लगता और यहां तक कि मैं द उसोज़ का एकसाथ सामना कर सकता हूं। मैं हमेशा अपने जीवन में अकेला रहा हूं। हां, अभी जेक के साथ हूं लेकिन इससे पहले मेरा जीवन अकेलेपन में गुजरा है।" View this post on Instagram Instagram Postदूसरी ओर रे मिस्टीरियो की बात करें तो उन्हें हाल ही में सैंटोस इस्कोबार ने धोखा दे दिया था। वो इस्कोबार ही थे जिन्होंने Crown Jewel 2023 में WWE यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रास नकल्स को एप्रन पर रखा हुआ छोड़ दिया था। उन्हीं ब्रास नकल्स का इस्तेमाल करते हुए पॉल ने मिस्टीरियो को हराया था।एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहते हैं Logan Paulआपको याद दिला दें कि WWE Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल ने रोमन रेंस को चैलेंज किया था, जहां उन्हें हार मिली थी। वहीं WrestleMania 39 में उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार मिली थी। कुछ समय पहले पॉल ने रेंस और रॉलिंस पर तंज कसते हुए कहा:"मैं अभी बॉक्सिंग कर रहा हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स हैं, जो अभी रोमन रेंस के पास हैं। मैं उन्हें जीतने का प्रयास करूंगा। मैंने रेसलर्स की एक लिस्ट बनाई हुई है, जिनसे मैं भिड़ना चाहता हूं। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस, दोनों इस लिस्ट में शामिल हैं।" View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel 2022 में रोमन रेंस और लोगन पॉल का चैंपियनशिप मैच बहुत धमाकेदार रहा था, इसलिए अगर भविष्य में उनका रीमैच बुक किया जाता है तो शायद फैंस को भी इससे कोई आपत्ति नहीं होगी।