WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) बहुत कम समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना चुके हैं। वो क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में मौजूदा WWE यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को चैलेंज करने वाले हैं। अब इस बड़े चैंपियनशिप मुकाबले से पूर्व मिस्टीरियो ने अपने दुश्मन को चेतावनी दी है।WWE हॉल ऑफ फेमर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें लोगन पॉल को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:"लोगन, एक रात और।" View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में इस हफ्ते किसी प्रोफेशनल बॉक्सिंग या MMA फाइट की तरह लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो का वजन करवाया गया था। इस सैगमेंट के दौरान ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस और कई अन्य ऑफिशियल्स वहां मौजूद रहे।लोगन का वजन 213 पाउंड, वहीं मिस्टीरियो का वजन 175 पाउंड रहा था। इस बीच यूट्यूब स्टार ने मिस्टीरियो के सिर पर हाथ रख कर उन्हें टीज़ करने का प्रयास किया था। तभी हॉल ऑफ फेमर ने पॉल को थप्पड़ लगा दिया और माइक से उनके सिर पर भी अटैक किया। इसी सैगमेंट में पॉल ने एक ऑफिशियल को पंच लगाकर नॉकआउट कर दिया था।3 महीनों बाद WWE में कोई मैच लड़ेंगे Logan Paulलोगन पॉल एक यूट्यूब स्टार हैं, इसलिए वो एक सेलिब्रिटी सुपरस्टार के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं। उन्होंने आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था, जहां उन्होंने रिकोशे को हराया था। इस कारण रिकोशे की मंगेतर समांथा इरविन को मजबूरन पॉल को जीता हुआ घोषित करना पड़ा था।अब वो 3 महीनों बाद Crown Jewel में मैच लड़ रहे होंगे, जहां रे मिस्टीरियो उन्हें हराकर अपने यूएस टाइटल रन को जारी रखना चाहेंगे। पिछले साल Crown Jewel की बात करें तो पॉल ने रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए हार के बावजूद लोगों ने उनकी तारीफ की थी। View this post on Instagram Instagram Postइस बार भी फैंस को उनसे जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद होगी। इसके अलावा आपको बता दें कि लोगन पॉल अब भी रिकोशे के दुश्मन बने हुए हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने समांथा इरविन का इस्तेमाल कर पूर्व आईसी चैंपियन पर तंज कसा था। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि Crown Jewel के बाद पॉल को किस तरह से बुक किया जाता है।