WWE Raw के लिए जबरदस्त मैच का ऐलान, फेमस स्टार्स के बीच होगी टक्कर; मौजूदा चैंपियन को मिलेगा पहला चैलेंजर

WWE Raw, Lyra Valkyria, Dakota Kai, Ivy Nile, Seth Rollins, Finn Balor,
Raw में बवाल मचने की उम्मीद है (Photo: WWE.com)

Raw Big Match Announced: WWE ने इस हफ्ते Raw के लिए नए मुकाबले का ऐलान कर दिया है। यह कोई आम मैच नहीं होगा बल्कि इस मुकाबले के जरिए मौजूदा चैंपियन को अपना पहला चैलेंजर मिलेगा। बता दें, यह ऐलान खुद रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने किया है। लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkriya) 13 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में टूर्नामेंट के फाइनल में डकोटा काई को हराकर WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनी थीं। इसके बाद से ही लायरा को अपने पहले चैलेंजर की तलाश थी। वैल्किरिया की खोज रेड ब्रांड में होने वाले नंबर वन कंटेंडर्स मैच के जरिए खत्म हो जाएगी।

Ad

एडम पीयर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में डकोटा काई और आईवी नाइल के बीच टक्कर होने वाली हैं। बता दें, नाइल, लायरा वैल्किरिया से विमेंस आईसी चैंपियनशिप हासिल करने का दावा कर चुकी हैं। वहीं, डकोटा काफी करीब आकर विमेंस आईसी चैंपियन बनने से चूक गई थीं। देखा जाए तो आईवी vs काई कांटे का मुकाबला साबित हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सी सुपरस्टार मुकाबला जीतकर लायरा वैल्किरिया के विमेंस आईसी चैंपियनशिप की पहली चैलेंजर बन पाती हैं।

Ad

WWE Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच के अलावा और कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं?

WWE Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच के अलावा भी कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर और रॉक्सेन परेज़ vs राकेल रॉड्रिगेज़ के रूप में दो Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा पेंटा का पीट डन के खिलाफ रीमैच होने वाला है। वहीं, एजे स्टाइल्स Raw का हिस्सा बनने के बाद पहली बार रेड ब्रांड में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे और उनका सामना जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो से होने वाला है। यही नहीं, विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर-नेओमी भी इस हफ्ते Raw में नज़र आने वाली हैं। यही कारण है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के काफी जबरदस्त होने की उम्मीद लग रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications