Raw Surprises Can Happen: WWE Raw में इस हफ्ते कुछ दिलचस्प मैच देखने को मिलने वाले है। रेड ब्रांड में इस हफ्ते मेंस और विमेंस Elimination Chamber मुकाबले में हिस्सा लेने वाले आखिरी सुपरस्टार का भी खुलासा हो जाएगा। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) और जे उसो (Jey Uso) की कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है। साथ ही, इस शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में रॉक्सेन परेज़ का सपना चकनाचूर हो सकता है
रॉक्सेन परेज़ इस हफ्ते Raw में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना करने वाली हैं। रॉक्सेन यह मुकाबला जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं। हालांकि, पूर्व NXT चैंपियन की तुलना में राकेल ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही नहीं, मुकाबले के दौरान उनके पास लिव मॉर्गन का सपोर्ट भी रह सकता है। इस वजह से संभावना है कि राकेल रॉड्रिगेज़ इस मुकाबले में लिव की मदद से परेज़ को हराते हुए उनके Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के सपने को चकनाचूर कर सकती हैं।
4- WWE Raw में लुडविग काइज़र के कारण पेंटा को पिन के जरिए पहली हार मिल सकती है
पेंटा को WWE में डेब्यू किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। बता दें, पूर्व AEW सुपरस्टार को अभी तक पिनफॉल या सबमिशन के जरिए कोई हरा नहीं पाया है। अब पेंटा को इस हफ्ते रेड ब्रांड में पीट डन का सामना करना है। डन के अलावा लुडविग काइजर भी मौजूदा समय में बेबीफेस स्टार के बड़े दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि लुडविग इस हफ्ते Raw में पीट को पेंटा को पिनफॉल के जरिए पहली हार देने में मदद कर सकते हैं।
3- WWE Raw में एजे स्टाइल्स की जीत के बाद उनपर आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर द्वारा हमला हो सकता है
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को एजे स्टाइल्स का Raw का हिस्सा बनना पसंद नहीं आया था। ब्रॉन का पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में एजे से कंफ्रंटेशन कराके इन दोनों के बीच दुश्मनी भी टीज़ की गई थी। इसके अलावा स्टाइल्स पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक के साथ झड़प करते हुए भी दिखाई दिए थे। इस वजह से इस हफ्ते रेड ब्रांड में इन दोनों के बीच मैच होना है और संभावना ज्यादा है कि स्टाइल्स विजेता बनने में कामयाब रहेंगे। वहीं, मुकाबले के बाद ब्रॉन ब्रेकर, एजे स्टाइल्स पर हमला करके उनके साथ दुश्मनी की आखिरकार शुरूआत कर सकते हैं।
2- WWE Raw में गुंथर के खिलाफ मैच में कोई शर्त जोड़ सकते हैं जे उसो
जे उसो पर Raw के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर द्वारा खतरनाक हमला हुआ था। इसके बाद मेन इवेंट जे ने रिंग जनरल को WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। रिंग जनरल यह साफ कर चुके हैं कि वो हर हफ्ते जे की हालत खराब करने वाले हैं। इस वजह से Raw में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक ब्रॉल होने की संभावना है। इससे गुस्सा होकर जे उसो WrestleMania में गुंथर के खिलाफ होने वाले मैच में कोई शर्त जोड़कर इसे खतरनाक बना सकते हैं।
1- WWE Raw में वापसी करके सैथ रॉलिंस की हार का कारण बन सकते हैं रोमन रेंस
सैथ रॉलिंस को इस हफ्ते Raw में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में फिन बैलर का सामना करना है। याद दिला दें, सैथ ने Royal Rumble में रोमन रेंस पर हमला करके उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। इस वजह से रोमन Elimination Chamber में जगह बनाने से चूक गए हैं। रेंस इस चीज का पूर्व शील्ड मेंबर्स से जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ इस हफ्ते Raw में चौंकाने वाली वापसी करके रॉलिंस को Elimination Chamber मैच में जगह बनाने से रोक सकते हैं। इस वजह से सैथ रॉलिंस का गुस्सा फूट सकता है और वो रोमन रेंस के साथ ब्रॉल करके तहलका मचा सकते हैं।