Brawl Between Damian Priest And The Judgment Day: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही जबरदस्त रहा। शो में तगड़े मुकाबले देखने को मिले। गुंथर (Gunther) ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। प्रीस्ट को एक बार फिर फिन बैलर की वजह से नुकसान हुआ। बैलर ने आकर उनके ऊपर हमला किया। अंत में गुंथर ने अपने ही अंदाज में टाइटल रिटेन किया। खैर शो ऑफ-एयर होने के बाद भी बवाल जारी रहा। पार्किंग लॉट में तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। गुंंथर और डेमियन प्रीस्ट ने फैंस को शानदार मुकाबला दिया। मैच के दौरान प्रीस्ट का हाथ चोटिल हो गया था। द रिंग जनरल ने इसका भरपूर फायदा उठाया। कई बार प्रीस्ट को दर्द से कराहते हुए भी देखा गया। इसके बावजूद उन्होंने गुंथर को कड़ी टक्कर दी। मुकाबले में फिन बैलर ने अचानक आकर प्रीस्ट पर कू डी ग्रा लगा दिया। गुंथर को इस चीज से बड़ी मदद मिली। उन्होंने रिंग में डेमियन को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया। इसके बाद प्रीस्ट चारों खाने चित हो गए और गुंथर ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट काफी गुस्सें में थे। उन्होंने फिन बैलर से बदला लेने के लिए पार्किंग लॉट में उनके ऊपर हमला किया। हालांकि, नंबर्स गेम के आगे वो फेल हो गए। बैलर के अन्य साथियों जेडी मैकडॉना और कार्लिटो ने प्रीस्ट पर अटैक कर दिया। डेमियन इसके बाद बेबस नज़र आए। बैलर ने हद पार करते हुए प्रीस्ट के चोटिल हाथ पर चेयर से हमला कर दिया। देखकर ऐसा लगा कि उनका हाथ टूट गया है। बैलर तो और तबाही मचाने वाले थे लेकिन एडम पीयर्स ने आकर मामले को संभाला। View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2024 में भी डेमियन प्रीस्ट को मिली थी हारSummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की थी। वहां पर भी दोनों ने अच्छा मैच दिया था। प्रीस्ट मुकाबले में हावी रहे थे। हालांकि, अंत में फिन बैलर ने आकर मामला बिगाड़ दिया। उन्होंने डेमियन को धोखा देकर उनके ऊपर अटैक किया। इसका फायदा गुंथर ने उठाया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।