WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक (Dana Brooke) ने एक अच्छी खबर फैंस को दी। इंस्टाग्राम के जरिए डैना ब्रूक ने बताया कि उन्होंने बॉक्सर उलिसेस डियाज के साथ सगाई कर ली। डैना ब्रूक काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थी। अब बड़ी खबर डैना ब्रूक ने बताई। ये खबर सुनकर फैंस भी खुश हो गए और सभी ने ब्रूक को बधाई दी। ब्रूक ने इंस्टाग्राम पर शानदार तस्वीर पोस्ट की और जबरदस्त कैप्शन भी इसमें दिया।ये भी पढ़ें:-फेमस WWE सुपरस्टार हुआ गिरफ्तार, रोमन रेंस को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं चाहता दिग्गज View this post on Instagram A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke)WWE में डैना ब्रूक का शानदार करियर रहाWWE में डैना ब्रूक ने साल 2013 में कदम रखा था। NXT के जरिए ब्रूक ने डेब्यू किया। NXT में अच्छे प्रदर्शन के बाद ब्रूक की जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री हो गई। WWE Raw में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया। हालांकि अभी तक WWE में डैना ब्रूक ने एक बार भी सिंगल टाइटल नहीं जीता। ब्रूक ने विमेंस डिवीजन में अभी तक अच्छा काम किया और कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ वो राइवलरी में रहीं। ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया थाब्रूक इससे पहले WWE दिग्गज बतिस्ता के साथ रिलेशन को लेकर काफी प्रसिद्ध हुई थी। ट्विटर पर दोनों की बहुत बातचीत हुई और रेसलिंग वर्ल्ड में भी इसकी काफी चर्चा हुई। वैसे पिछले कुछ सालों से ब्रूक का करियर कुछ खास नहीं रहा। इंजरी के कारण ज्यादातर वो रिंग के बाहर रहीं। इसके अलावा किसी अच्छी स्टोरीलाइन में भी वो शामिल नहीं हुई। रिंग के अंदर फैंस उन्हें हमेशा अच्छे एक्शन में देखना चाहते हैं। ब्रूक को अच्छी स्टोरी नहीं मिलने से काफी नुकसान भी हुआ।ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेफिलहाल ब्रूक की अब रिंग के बाहर नई जिंदगी शुरू हो गई। बॉक्सर उलिसेस डियाज के साथ ब्रूक पिछले कुछ समय से काफी खुश हैं। ये बात इससे पहले भी उन्होंने कई इंटरव्यू में की थी। अपने रिलेशन का खुलासा भी उन्होंने इस दौरान किया था। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!