WWE न्यूज़: Hell in a Cell में अपने मैच के बाद डेनियल ब्रायन के चलने में असमर्थ होने का सच सामने आया

डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ने लड़ा था टैग टीम मैच
डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ने लड़ा था टैग टीम मैच

WWE हैल इन ए सैल पीपीवी उतना अच्छा नहीं था जितना रेसलिंग फैंस द्वारा उम्मीद की जा रही थी। क्योंकि इस पीपीवी में बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स, रोमन रेंस और डेनियल बनाम एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के टैग मैच के अलावा कोई भी मैच ज्यादा अच्छा नहीं था।

सैथ रॉलिंस बनाम ब्रे वायट के मेन इवेंट मैच को WWE रेफरी ने रोक दिया और इस वजह रेसलिंग फैंस मैच को देखकर ज्यादा खुश नहीं थे। इस पीपीवी के समाप्त होने के बाद रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई थीं कि रोमन रेंस और साशा बैंक्स समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को इस शो के दौरान चोट लगी थी।

यह भी पढ़े: 5 कारणों से बैकी लिंच ने Hell in a Cell में अपना टाइटल डिफेंड किया

डेनियल ब्रयान जब टैग टीम मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज की ओर जा रहे थे, तब उनसे सही से चला नहीं जा रहा था और वह अपनी गर्दन को पकड़े हुए थे। इस वजह से फैंस के बीच यह डर पैदा हो गया कि कहीं उन्हें गर्दन में चोट तो नहीं लग गई।

इस खबर के बाद से ही फैंस को लग रहा था कि डेनियल ब्रायन अब रेसलिंग को एक बार फिर अलविदा कह सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार, ''रविवार( भारत में सोमवार) के पीपीवी में मैच खत्म होने के बाद जब डेनियल ब्रायन बैकस्टेज जाते हुए रैंप पर सही चल नहीं पा रहे थे, तब फैंस के बीच उनकी चोट को लेकर चिंता पैदा हो गई लेकिन रेसलिंग ऑब्जर्वर का कहना है कि ब्रायन ठीक हैं।''

फॉक्स नेटवर्क पर ब्लू ब्रांड के शो स्मैकडाउन का शानदार डेब्यू हो चुका है और इस डेब्यू एपिसोड को फैंस ने बहुत पसंद किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इस शो को इतना ही मजेदार और जबरदस्त आने वाले समय में भी रख पाएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now