पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मारकर हील टर्न किया और WWE चैंपियन बने। फैंस को यकीन नहीं हुआ कि कंपनी की इतना बड़ा फेस एक दम से कैसे विलन बन गया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में डेनियल ब्रायन का मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ। दरअसल , पिछले हफ्ते स्टाइल्स को हराकर डेनियल ब्रायन 4 साल और 3 महीने बाद WWE चैंपियन बने। इसके बाद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में लैसनर के खिलाफ तगड़ा मैच दिया। ब्रायन का हील टर्न WWE के अच्छा साबित होगा। कयास लगाया जा रहा है कि एजे स्टाइल्स को ब्रेक चाहिए था इलसिए ये फैसला लिया गया है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन में अपना प्रोमो कर साफ किया कि उन्होंने स्टाइल्स को क्यों मारा। डेनियल ब्रायन ने साफ किया कि वो अपने सपने पूरे कर रहे है जो कुछ साल पहले अधूरे रहे गए थे। ब्रायन ने ये भी कहा कि उन्हें हार पसंद नहीं है वो सिर्फ लड़ना चाहते हैं जिसके लिए वो बने हए हैं। इसके अलावा ये भी बताया कि "पुराने वाला डेनियल ब्रायन अब मर चुका है और नए ब्रायन को वो देखेंगे, साथ ही यैस मूवमेंट को मार दिया गया है। "#WWEChampion @WWEDanielBryan fights for his dreams......even if it means creating a nightmare for everyone who stands in his way. #SDLive pic.twitter.com/c0ooheOg6y— WWE (@WWE) November 21, 2018अब डेनियल ब्रायन अपने टाइटल को TLC पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ रीमनैच में डिफेंड करने वाले हैं। आपको बता दें कि कुछ 3 साल पहले ब्रायन ने रिटायरमेंट लिया था लेकिन इस साल वापसी करते हुए उन्होंने रैसलेमनिया में मैच लड़ा जबकि मिज के साथ भी फिउड में रहे । वापसी के लगभग 7 महीनों के अंदर WWE में वो चैंपियन बन गए । रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब ब्रायन को रैसलमेनिया 35 में बड़ा मैच देना चाहती है। ब्रायन के लिए नए प्लान तैयार किए जाएंगे लेकिन देखना होगा कि किस तरह ब्रायन स्मैकडाउन को आगे लेकर जाते हैं। WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।