रोमन रेंस के मौजूदा समय के सबसे बड़े दुश्मन की WWE से जल्द होगी छुट्टी, फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा अपडेट?

WWE
WWE

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) ने हाल ही में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी बात कही है। कुछ ही समय बाद WWE के साथ उनकी डील खत्म होने वाली हैं और उनका कहना है कि अभी उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा कि वो आगे रेसलिंग करेंगे या नहीं। साल 2018 में WWE में वापसी के बाद से अभी तक डेनियल ब्रायन का रन शानदार रहा है और कई बड़े फ्यूड्स में वो शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने कही बड़ी बात

डेनियल ब्रायन ने इंजरी के कारण पहले WWE से रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन काफी मेहनत करने के बाद साल 2018 में उन्होंने रिंग में फिर से वापसी की थी। पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब तक होगा वो रेसलिंग करते रहेंगे। शायद साल 2021 तक वो फुल टाइम रेसलर के रूप में ही काम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए

talkSPORT’s Alex McCarthy को हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा,

मेरा कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और इसके बाद मुझे सोचना पड़ेगा कि मेरे लिए क्या ज्यादा महत्व रखता है। मैं इस चीज को हर हफ्ते करना चाहता हूं और मुझे इससे प्यार हैं लेकिन फैमिली से दूर रहना भी काफी मुश्किल होता है। अभी फैमिली एक ऐसी स्टेज पर है जहां आप उन्हें ज्यादा समय तक नहीं छोड़ सकते हैं। फैमिली को लेकर सभी चीजें अब बदल गई है और उन्हें पूरी तरह टाइम की जरूरत है। मेरी फैमिली भी अब बड़ी हो गई है और मुझे इस बारे में भी सोचना होगा कि आगे क्या करना है।

डेनियल ब्रायन ने इस समय ब्लू ब्रांड में शानदार काम किया है और रोमन रेंस की साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही है। WrestleMania 37 अब कुछ ही दिनों में होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि डेनियल ब्रायन एक फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में होंगे। अभी तक WrestleMania 37 के लिए ऐज और रोमन रेंस के बीच मैच तय किया गया है लेकिन अब ये मैच ट्रिपल थ्रेट हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।