WWE के टीएलसी (TLC) शो के समय से रिंग से दूर हुए ब्रे वायट (Bray Wyatt) के किरदार द फीन्ड (The Fiend) ने अबतक रिंग में वापसी नहीं की है। वहीं रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अब भी रिंग में नजर आते हैं। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) इस समय रैंडी ऑर्टन के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं और ये दोनों फास्टलेन (Fastlane) शो में आमने सामने होंगे।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुएऐसी उम्मीद है कि ब्रे का किरदार द फीन्ड शो के दौरान नजर आएगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भी इस बात की संभावना बढ़ गई है कि वो अब आकर ऑर्टन के साथ WrestleMania के लिए अपने मैच की शुरुआत करेंगे। ऐसी स्थिति में एक कयास ये लग रहा है कि ये दोनों पिछले साल जॉन सीना और द फीन्ड के बीच हुए मैच की तरह एक सिनेमैटिक मैच ही करना चाहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों के बीच एक सिनेमैटिक मैच होना एक अच्छा फैसला क्यों नहीं है।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं#5 WWE पिछले 12 महीनों में काफी सिनेमैटिक मैच कर चुकी हैThe #SwampFight between @BraunStrowman & @WWEBrayWyatt has FIRE, PASSION and so much more!#ExtremeRules pic.twitter.com/EqCc89OI7L— WWE (@WWE) July 20, 20202020 में पैंडेमिक के दौरान WWE को अपने प्रेज़ेंटेशन को बदलना पड़ा और उसकी वजह से ना सिर्फ पिछले साल का WrestleMania परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ बल्कि कंपनी ने कई मैच सिनेमैटिक अंदाज में ही शूट किए थे। इनमें द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स एवं जॉन सीना बनाम द फीन्ड वाला मैच शामिल है।इसके बाद WWE ने इस कांसेप्ट को कई बार इस्तेमाल किया लेकिन जब एक ही तरीका कई बार इस्तेमाल हो जाए तो वो बोरियत देने लगता है। यही वजह है कि Extreme Rules में हुआ मैच फैंस को पसंद नहीं आया था। अगर ये सिनेमैटिक मैच होता है तो फैंस इसे उतना पसंद नहीं करेंगे। इससे बेहतर होगा कि WWE इस आइडिया को आगे के किसी मैच के लिए बचा ले।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मैच के दौरान बुरी तरह लहूलुहान हो गएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।