4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए

बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए
बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए

WWE रॉ (Raw) की शुरुआत में कंपनी ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए एक मैच घोषित किया जिसके आधार पर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) अब WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे। इसके बाद द मिज़ (The Miz) और ड्रू के बीच में एक मैच हुआ जबकि शो का अंत शेमस (Sheamus) बनाम बॉबी वाले मैच से हुआ।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं

वहीं SmackDown में ऐज ने आकर अपने परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया जबकि साशा बैंक्स एवं बियांका ब्लेयर के बीच की दोस्ती देख सब हैरान रह गए। अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई करेंगी या फिर दोनों बेबीफेस ही रहेंगी। इस बीच आइए नजर डालते हैं उन सवालों पर जो इस हफ्ते के शोज के बाद सामने आए।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मैच के दौरान बुरी तरह लहूलुहान हो गए

#4 क्या न्यू डे टेम्पररी चैंपियंस हैं?

Raw में न्यू डे ने हर्ट बिजनस से टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली लेकिन उसके तुरंत बाद एजे स्टाइल्स ने नए चैंपियंस को चैलेंज कर दिया जिसे चैंपियंस ने स्वीकार भी कर लिया। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या WWE WrestleMania में एजे एवं उनके पार्टनर को अगला टैग टीम चैंपियन बना देगी?

ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि एजे इससे पहले कभी भी WWE में टैग टीम चैंपियन नहीं बने हैं एवं ओमोस का ये पहला मैच है। ओमोस एवं एजे का प्रदर्शन WrestleMania में अच्छा ही होगा लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि न्यू डे टेम्पररी चैंपियन बने हैं। क्या ये फैसला सही है?

ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?

#3 क्या बैड बनी WrestleMania में पिन हुए जाएंगे?

बैड बनी एक रेसलर नहीं हैं और वो इस समय डेमियन प्रीस्ट के साथ हैं। इसके साथ साथ वो 24/7 चैंपियन भी थे। इनके टाइटल रेन की शुरुआत 15 फरवरी को हुई थी और वो अबतक जारी थी। इस हफ्ते आर-ट्रुथ ने उनसे मर्चेंडाइस के बदले में टाइटल एक्सचेंज करना चाहा जिसे बनी ने स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में चैंपियनशिप जीतकर शो को यादगार एवं धमाकेदार बना दिया

इस बदलाव की एक बड़ी वजह है मिज़ एवं मॉरिसन के साथ बनी एवं प्रीस्ट की कहानी जिसमें बनी अब अपराजित एंटर करेंगे। अगर वो आर-ट्रुथ के हाथों पिन हो जाते तो ये उनके किरदार एवं कहानी के लिए अच्छा नहीं होता। इस समय जो स्थिति है उसके आधार पर बनी एक रेसलर नहीं हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 क्यों WWE ने Fastlane में ड्रू मैकइंटायर एवं शेमस वाले मैच को एक #1 कंटेंडर मैच में नहीं बदला?

ये बात बेहद हैरान करने वाली है कि WWE ने Fastlane में शेमस बनाम ड्रू मैकइंटायर वाले मैच को एक #1 कंटेंडर मैच में नहीं बदला। ये सवाल इसलिए भी खड़ा होता है क्योंकि पिछले हफ्ते Raw में दोनों रेसलर्स एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए मैच को किसी नतीजे पर नहीं ले जा सके थे।

ऐसे में इस हफ्ते उस मैच को बुक किया जा सकता था और फिर Fastlane में शेमस एवं ड्रू रिंग में एक्शन से सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करते एवं जीतने वाला बॉबी के टाइटल के लिए #1 कंटेंडर बन जाता। इस हफ्ते चूँकि शेमस अपना मैच हार गए तो ये बात तय है कि Fastlane में भी यही नतीजा होता लेकिन वो शो के प्रति लोगों के मन में एक्साइटमेंट पैदा करने में कामयाब हो जाता।

#1 क्यों शिंस्के नाकामुरा को दूसरी कहानियों में एक फिलर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है?

शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के एक अच्छे मित्र हैं। इस समय भले ही दोनों रेसलर्स एक साथ काम ना कर रहे हों लेकिन इस हफ्ते SmackDown में हुए सेगमेंट के बाद नामकुरा सिजेरो एवं रॉलिंस वाली कहानी का हिस्सा बन गए हैं। इस हफ्ते SmackDown में जब रॉलिंस ने सिजेरो के बारे में गलत कहा तो नाकामुरा ने उन्हें रोका एवं उनपर अटैक भी कर दिया।

इससे ये बात तो तय है कि अब नाकामुरा एवं रॉलिंस के बीच Fastlane में एक मैच होगा लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इस मैच का मकसद सिजेरो एवं रॉलिंस के बीच WrestleMania से जुड़ी कहानी शुरू करना है। सिजेरो एक ऐसे रेसलर हैं जो खुद के लिए लड़ाई कर सकते हैं तो ऐसे में नाकामुरा को उनके मौके देने की बजाय उन्हें एक कहानी में इस्तेमाल करना उनके किरदार एवं करियर के लिए ठीक नहीं है।

Quick Links