WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो टाइटल चेंज के लिए जाना जाता है। इसकी शुरुआत WrestleMania के पहले शो में नहीं हुई थी क्योंकि शुरूआती तीन WrestleMania में हल्क होगन (Hulk Hogan) टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहे थे। 1988 में पहली बार किसी रेसलर ने चैंपियनशिप को जीता था लेकिन उसका कारण एक टूर्नामेंट था एक सिंगल्स मैच नहीं।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?1989 में पहली बार ऐसा हुआ था और उसके बाद ये 1994 तक होता रहा। 1995 में डीजल ने टाइटल को रिटेन करके इस नियम को बदला था लेकिन उसके बाद ये फिर से समय समय पर होता रहा है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania के 36 संस्करणों में से सबसे अच्छे एवं यादगार चैंपियनशिप से जुड़ेप लों को आपके साथ साझा करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिलचस्प बातें जो आपको WWE दिग्गज समोआ जो के बारे में जरूर जाननी चाहिए#5 WWE WrestleMania V: हल्क होगन ने रैंडी सैवेज को हरा दियाWWE सुपरस्टार हल्क होगन उस समय रैंडी सैवेज के साथ एक कहानी का हिस्सा थे। हल्क होगन और रैंडी सैवेज इससे पहले दोस्तों की तरह काम कर रहे थे लेकिन फिर इनके बीच लड़ाई हो गई और हल्क एक बेबीफेस बन गए जबकि सैवेज एक हील के तौर पर काम करने लगे। इसकी झलक हमें मैच में भी देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएमैच के अंत में सैवेज ने होगन पर अटैक किया लेकिन जब रेफरी ने होगन को विजेता घोषित कर दिया तो सैवेज नाराज हो गए थे। इसके कारण उन्होंने रेफरी पर अटैक कर दिया जिसके जवाब में रेफरी ने सैवेज पर अटैक कर दिया था। इससे हुआ ये कि होगन और सैवेज के बीच का ये मैच बेहद यादगार हो गया था।Mega Powers were as powerful as it gets. I miss Randy immensely. Wish I could have a laugh & a miller lite with him right now. Only Love HH pic.twitter.com/KNQ6oUKTp7— Hulk Hogan (@HulkHogan) September 24, 2017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।