WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) रेसलिंग में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में कई कंपनियों के साथ काम किया है और डिस्ट्रॉयर के नाम से मशहूर समोआ जो ने अपने रिंग से जुड़े काम और नाम के हिसाब से ही परफॉर्म किया है। इसकी वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है।Thanks for the battles the world will never forget champ. https://t.co/Yl2YJGkbDs— Samoa Joe (@SamoaJoe) March 14, 2021ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सिजेरो को मेन इवेंट सुपरस्टार बना सकती हैसमोआ जो पिछले कुछ वक्त से रिंग की जगह कमेंट्री कर रहे हैं और उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कमेंट्री में अपने काम से एक अलग पहचान बनाना आसान नहीं है लेकिन समोआ जो इस काम को भी बखूबी कर रहे हैं। आइए आपको समोआ जो से जुड़ी उन पाँच बातों के बारे में बताते हैं जो आप नहीं जानते होंगे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 WWE सुपरस्टार समोआ जो ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' गेम में बीस्ट के लिए वॉइसओवर किया हैसमोआ जो कमेंट्री ही नहीं बल्कि वॉइसओवर में भी धमाल करते हैं। इसका प्रदर्शन इन्होने तब किया जब ये गेम ऑफ थ्रोन्स के गेम में बीस्ट को अपनी आवाज देते हुए नजर आए। ये वो रेसलर हैं जिन्हें रेसलिंग, कमेंट्री, वॉइसओवर जैसे गुणों में महारथ हासिल है लेकिन ये इकलौता मौका नहीं है जब इन्होने वॉइसओवर दिया है।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैसमोआ जो ने 'द कॉल ऑफ द ब्लेडफॉर्म लेगेसी' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। एक रेसलर के तौर पर इनका काम धमाल है और जिस तरह से ये दूसरे कई कामों में अपना हुनर दिखा रहे हैं उससे ये बात तो साफ है कि ये रेसलिंग के बाद भी अपने काम से फैंस को हैरान और एंटरटेन करते रहेंगे। ये देखना होगा कि क्या ये WWE के गेम में अपनी आवाज का जादू दिखाएंगे या हमें उसके लिए कुछ वक्त इंतजार करना पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।