WWE के कई सुपरस्टार्स पिछले कुछ समय में WWE को छोड़कर AEW का हिस्सा बन चुके हैं। इनमें से कुछ का जाना सबको हैरान कर गया जबकि कई अन्य के मामले में ये कदम एकदम सही साबित हुआ। हाल में WWE लेजेंड बिग शो (Big Show) ने कंपनी से दूरी बना ली जिसकी वजह से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये फैसला सही था।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिएऐसा इसलिए है क्योंकि बिग शो कंपनी के साथ वर्षों से जुड़े रहे हैं और उम्र के इस पड़ाव में WWE से दूर होना एक ऐसा फैसला है जो किसी की भी समझ से परे है। इस बदलाव के बाद ये सवाल होने लगा है कि ऐसे कौन से सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE को छोड़ना नहीं चाहिए। इसके साथ ही ये भी सवाल होने लगे हैं कि कौन से सुपरस्टार हैं जिन्होंने WWE को छोड़ देना चाहिए।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद#2 WWE छोड़कर AEW में नहीं जाना चाहिए था: बिग शोWelcome to @AEW, @PaulWight! Watch #AEWDynamite tonight for more info on Paul’s arrival here, and for more info on our new show AEW Dark: Elevation! It will be streaming soon every Monday night on AEW YouTube! pic.twitter.com/z5BaztjfF3— Tony Khan (@TonyKhan) February 24, 2021WWE के पूर्व सुपरस्टार बिग शो ने अब AEW को ज्वाइन कर लिया है। एक तरफ जहाँ इस फैसले को पसंद किया जा रहा है वहीं ये सवाल भी उठ रहे हैं कि उम्र के इस पड़ाव में क्या ये किया जाना चाहिए था। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब बिग शो रिंग में बेहद कम नजर आते हैं और पिछले कुछ वक्त में वो सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस ही करते रहे हैं।ऐसे में उनका कंपनी छोड़कर जाना सबको हैरान कर गया है। इसे इसलिए भी गलत कहा जा सकता है क्योंकि अब इस कदम के बाद वो WWE हॉल ऑफ फेमर नहीं बन सकेंगे। वहीं बिग शो अब कम रेसलिंग करते हैं तो क्या वो अब रिंग में दोबारा वापसी करेंगे। ये सवाल इसलिए भी पूछा जा रहा है क्योंकि शैक AEW का हिस्सा हैं और बिग शो उनके साथ मैच लड़ना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए#2 WWE छोड़कर AEW में जाना चाहिए: सिजेरोBack to the grind. Let’s go pic.twitter.com/gSt9m674Z5— Cesaro (@WWECesaro) February 22, 2021WWE सुपरस्टार सिजेरो फैंस के प्रिय हैं लेकिन विंस मैकमैहन उन्हें वो पुश नहीं देते हैं जिसके वो योग्य हैं। यही वजह है कि फैंस अब उन्हें WWE से दूर किसी अन्य प्रोमोशन में देखना चाहते हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि सिजेरो ने एक नए WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हामी भरी है लेकिन इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।AEW में जाकर सिजेरो खुद के लिए बेहतर मौके और अच्छी लड़ाइयाँ तलाश सकते हैं। सिजेरो एक ऐसे रेसलर हैं जिनको स्विस सुपरमैन कहा जाता है तो ऐसे में उन्हें अपनी शक्ति और काम का प्रदर्शन करना चाहिए। ऐसा करके वो खुद को और बेहतर बना सकते हैं जो उनके लिए बेहद अच्छा रहेगा।ये भी पढ़ें: "रोमन रेंस को ऐज को 10 सेकंड्स के अंदर हराना होगा"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।