समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी करीब है और यह WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। सालों से पीपीवी का आयोजन देखने को मिल रहा है। WWE ने कई सारे शानदार मैचों का आयोजन इस इवेंट में किया है। SummerSlam 2013 का मेन इवेंट हर एक प्रशंसक को सालों तक याद रहने वाला है। इस इवेंट का अंत शॉकिंग तरीके से देखने को मिला था।WWE SummerSlam 2013 के मेन इवेंट में मचा था बवालजॉन सीना को SummerSlam 2013 में अपने विरोधी को चुनने का मौका दिया था। लाइव ऑडियंस से लिए गए पोल द्वारा डेनियल ब्रायन को चुना गया। विंस मैकमैहन ने बाद में ब्रायन को टाइटल मैच पाने से रोकने के लिए काफी कोशिश की। ब्रायन ने सभी पड़ाव पार किये। बाद में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी बने।मेन इवेंट में जॉन सीना और डेनियल ब्रायन आखिर आमने-सामने आए। सीना पर काफी बड़ा भार था क्योंकि वो अपने WWE टाइटल को फैन फेवरेट स्टार के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। उनके बीच मैच काफी धमाकेदार रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने होल्ड्स और मुक्कों का काफी उपयोग किया।On This Day in 2013, Daniel Bryan defeated John Cena at Summerslam 2013 to capture the #WWE World Heavyweight Championship. pic.twitter.com/XtO365iRrV— Just Talk Wrestling (@JustTalkWrestle) August 18, 2019उनका यह मुकाबला लगभग 27 मिनट तक चला। इस दौरान कई बार लगा कि सीना की जीत हो जाएगी। इसके बावजूद अंत में डेनियल ब्रायन ने अपने प्रशंसकों को खुश किया है। मैच के अंतिम समय में डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना पर रनिंग नी लगाई और पिन करते हुए अहम जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ उन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।डेनियल ब्रायन ने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया और सीना ने ब्रायन को सम्मान दिया। सीना चले गए और ट्रिपल एच ने ब्रायन का हाथ ऊपर किया। यह काफी अच्छा पल था और लगा कि इस धमाकेदार पल के साथ पीपीवी का अंत हो जाएगा। हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के साथ एंट्री की।At #SummerSlam 2013, Daniel Bryan thought he won the WWE title…until Randy Orton cashed in his MITB contract #TBT pic.twitter.com/BE9AeIC58h— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 18, 2016डेनियल ब्रायन का पूरा ध्यान उनपर था लेकिन ट्रिपल एच ने ब्रायन पर पेडिग्री लगा दिया और उनका हील टर्न हुआ। ऑर्टन ने अपने पूर्व साथी को कॉन्ट्रैक्ट दिया और कैश-इन करते हुए WWE टाइटल मैच हासिल किया। रैंडी ऑर्टन ने डेनियल ब्रायन को काफी आसानी से हरा दिया और WWE चैंपियनशिप जीत ली। इस पीपीवी का अंत काफी शॉकिंग तरीके से देखने को मिला था।