पिछले साल सितंबर में डेनियल ब्रायन के WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से जुड़ी कई सारी अटकलें सुर्खियों में थी। उन्होंने उसके बाद एक और कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए लेकिन इसके बारे में किसी को भी अधिक जानकारी नहीं थी। हालांकि हाल ही में एक एपिसोड में ब्रायन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा का जरूर खुलासा किया था।
WWE में डेनियल ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2018 में समाप्त हो गया था। जब उन्हें पहले साल की शुरुआत में रिंग में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई थी,तब ब्रायन ने खुद कह दिया था कि वह फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। हालांकि आगे फिर समीकरण बेहतर हुए और डेनियल ब्रायन को लेकर जो अटकलें लग रही थी वो खत्म हो गई।
इसके बाद से ब्रायन का सफर काफी दिलचस्प रहा है। एक समय ऐसा भी लगा कि वो WWE चैंपियन भी बन पाएंगे। WWE फैंस को उसके बाद से मानो एक नया डेनियल ब्रायन देखने को मिला जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। वहीं तब से हर मैच के बाद डॉक्टर के द्वारा उनका चेक-अप भी किया जाता था और ये सुनिश्चित भी किया जाता था कि वो ठीक हैं । फिलहाल तो सब कुछ बेहतर है ।
इसके बाद टोटल बेलास पर डेनियल ब्रायन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ब्री बैला को बताया कि उनका नया कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का है। इसका मतलब है कि वह आधिकारिक तौर पर सितंबर 2021 तक WWE में अपना जलवा बिखेरेंगे।
आपको बता दें कि ब्री बैला ने भी ब्रायन की मदद से एक मैनेजर हायर करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। वहीं यह काफी दिलचस्प रहा कि ब्रायन ने एक या दो साल के बजाय तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया। डेनियल नहीं चाहते थे कि फिर से पहले जैसी परिस्थितियां सामने आ जाएं ।
यह उनके लिए एक रिस्क जरूर था लेकिन ब्रायन ने कंपनी की प्रक्रिया पर भरोसा जताया और अपनी रैसलिंग तकनीकों में काफी बदलाव भी किया। जिसका नतीजा है कि फैंस को ब्रायन का नया अवतार देखने को मिला।
आपको बता दें कि एलिनिमेशन चैंबर में एजे स्टाइल्स, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी और मुस्तफा अली के खिलाफ डेनियल ब्रायन अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। और इसके बाद रैसलमेनिया भी डेनियल के दिमाग में जरूर होगा।