"पार्ट टाइम WWE रेसलर और फुल टाइम पिता बनने के लिए अब मैं पूरी तरह तैयार हूं"

Enter caption

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन और ब्री बैला ने कुछ महीने पहले अपने दूसरे जन्म का स्वागत किया था। इसकी वजह से डेनियल ब्रायन WWE टीवी से भी कुछ समय के लिए बाहर रहे थे। BT Sport को हाल ही में WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां पर कई बड़ी बातें उन्होंने अपने करियर को लेकर शेयर की।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने कही बड़ी बात

WWE सुपरस्टार डेेनियल ब्रायन इस समय फुल टाइम रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। ब्लू ब्रांड का हिस्सा वो हैं और वो बहुत पुराने रेसलर रहे हैं। डेनियल ब्रायन की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। इस इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने पिता बनने के बाद उनके सोचने का नजरिया किस प्रकार बदला है ये बताया। उन्होंने यहां पर अपनी प्राथमिकता भी बताई। डेनियल ब्रायन ने कहा,

मुझे अपनी बॉडी और आगे काम के लिए भरोसा है। लेकिन इसके अलावा भी मेरी लाइफ है। मेरे पास अब कई तरह की अलग प्राथमिकताएं आ गई है। मेैं अभी भी रेसलिंग से बहुत प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि जब तक फिजिकली में फिट रहूं तब तक मैं रेसलिंग करूं। लेकिन जब आपके घर में दो बच्चे हों तो क्या आप फुल टाइम रेसलिंग कर सकते हैं? मैं बता नहीं सकता हूं कि रेसलिंग से कितना प्यार मैं करता हूं। अगले बीस साल तक रेसलिंग मैं कर सकता हूं। इसमें मुझे काफी मजा आता है। मुझे इससे ऊर्जा मिलती है।
मेरी लाइफ मैं अब कई चीजें और भी है। जितना मैं रेसलिंग से प्यार करता हूं उतना ही मैं इनसे भी करता हूं। यहां से मुझे अलग फीलिंग आती है। अभी हाल ही में एक शो की शूटिंग कर रहा था तब मेरी बेटी ने मुझसे कहा था कि डैडी क्या आप अभी घर आ सकते हो। मैंने सॉरी बोला और कहा कि कल आऊंगा। फिर उसने मुझसे कहा कि क्या मैं आ जाऊं। मैंने मना कर दिया। और उसने बोला आई मिस यूं।
कई सालों से मेरा फोकस और पहली प्राथमिकता रेसलिंग ही रही है। लेकिन अब प्राथमिकताएं बदल गई है। मेरा कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही आने वाला है और शायद अब फुल टाइम रेसलर के रूप में नजर नहीं आऊंगा। अब मैं फुल टाइम डैड और पार्ट टाइम रेसलर रहना चाहता हूं। रेसलिंग अब मेरी साइड जॉब हो जाएगी। बच्चों के साथ रहना मेरा सबसे महत्वपूर्ण जॉब हो जाएगा।

डेनियल ब्रायन ने इस इंटरव्यू में साफ कह दिया है कि वो आगे अब पार्ट टाइम रेसलर के रूप में काम करेंगे। ये बड़ी बात उन्होंने फैंस को बता दी है।

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now