WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के खिलाफ अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। शर्त के अनुसार ब्रायन को ब्लू ब्रांड छोड़ना पड़ा था। लगातार अब ब्रायन के फ्यूचर को लेकर तमाम बातें सामने आ रही है। अब ऐसा लग रहा है कि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ही ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। ये भी पढ़ें:-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 'नफरत' करने वाले WWE फैंस को दिया करारा जवाब, कहा- सभी को खुश रखना बहुत मुश्किलWWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेटआपको बता दें कि डेनियल ब्रायन का WWE में बहुत बडा़ नाम हैं और कई सालों से वो यहां रेसलिंग कर रहे हैं। इंजरी के बाद भी उन्होंने वापसी कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था। पिछले कुछ सालों से वो एक्टिव रेसलर के रूप में WWE में काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में बड़ी खबर ये है कि बैकस्टेज से भी कई रेसलर्स ने अपना बयान दिया है। सभी ने ये कहा कि उनकी डील अब खत्म हो गई है लेकिन इस मामले में ब्रायन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर को अपना आदर्श मानने वाले सुपरस्टार ने WWE दिग्गज पॉल हेमन और रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान.@WWERomanReigns wasn't satisfied with his #UniversalTitle match victory...he wanted to end @WWEDanielBryan's career! #SmackDown @WWECesaro @WWEUsos pic.twitter.com/Du3UDfQKOx— WWE (@WWE) May 1, 2021 बैकस्टेज से फेयरवेल की खबरें भी फिलहाल नहीं आई है और ये चीज शायद प्राइवेट नहीं होगी। TV Line को कुछ दिन पहले ब्रायन ने इंटरव्यू दिया था और कहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट सितंबर तक खत्म नहीं होगा। ये भी पढ़ें:-WWE में होगी फेमस सुपरस्टार की 4 साल बाद वापसी, रोमन रेंस की नई थीम सॉन्ग हुई अपलोड, जिंदर महल ने मचाया बवालThe battle for the Universal Championship tore the house down on Friday Night #SmackDown pic.twitter.com/E2iDvz7OGQ— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 3, 2021WWE ने भी ब्रायन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। शर्त के अनुसार उन्होंने ब्लू ब्रांड को छोड़ा है और वो शायद कुछ समय तक टीवी पर नजर भी नहीं आएंगे। एक बात और सामने आती है कि ब्रायन यहां से अब या तो रेड ब्रांड में जा सकते हैं या फिर NXT की ओर रूख कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।