WWE में पूर्व AEW स्टार की नहीं होगी एंट्री, खुद किया बड़ा खुलासा, फैंस के लिए बुरी खबर

Ujjaval
WWE में नहीं होगी AEW स्टार की एंट्री (Photo: WWE.com & Daniel Garcia Instagram)
WWE में नहीं होगी AEW स्टार की एंट्री (Photo: WWE.com & Daniel Garcia Instagram)

Daniel Garcia Staying All Elite: WWE में पिछले कुछ समय में कुछ पूर्व AEW स्टार्स की एंट्री देखने को मिली है। शॉन स्पीयर्स (Shawn Spears), जेड कार्गिल और ईथन पेज उनमें से हैं। इसी बीच AEW में काम करके अपना नाम कर चुके डेनियल गार्सिया (Daniel Garcia) के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की खबर आने के बाद उनके WWE में आने के चांस काफी बढ़ गए थे। हालांकि, अब ट्रिपल एच और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गार्सिया ने AEW के साथ बने रहने का ऐलान कर दिया है।

Ad

Dynamite के हालिया एपिसोड में डेनियल गार्सिया नज़र आए और उन्होंने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा बताया कि रिंग में आकर वो AEW में अपने भविष्य को लेकर बात करेंगे। गार्सिया ने बाद में रिंग में आकर प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने घर बैठकर रेसलिंग को मिस करने के बारे में बात की और फिर टोनी खान को धन्यवाद कहा। डेनियल गार्सिया ने बताया कि वो बिना कुछ बोले गायब नहीं होना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने आकर प्रोमो कट किया।

पूर्व ROH प्योर चैंपियन ने बताया कि वो सबसे बेस्ट बनना चाहते हैं और इसी वजह से उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी जगह पर रेसलिंग करनी होगी। कई लोगों को लगा कि वो WWE का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने AEW को चुना। डेनियल गार्सिया ने बताया कि वो AEW के साथ ही बने रहेंगे और अपनी हार के बारे में शिकायत करने के बजाय चैंपियनशिप जीतने पर ध्यान देंगे। इससे पता चला कि उन्होंने AEW के साथ नई डील साइन कर ली है।

Ad

WWE में लूचा ब्रदर्स की एंट्री पर भी अभी सवाल है

AEW में लूचा ब्रदर्स ने काफी सालों तक काम किया और वो सफल भी हुए। उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला था। इसके बाद खबरें सामने आई कि वो WWE में कदम रखेंगे। हालांकि, टोनी खान ने उन्हें कंपनी से जाने से रोकने के लिए उनके कॉन्ट्रैक्ट में थोड़ा समय बढ़ा दिया है। लूचा ब्रदर्स कुछ समय तक चोट के कारण एक्शन से दूर थे और यही चीज़ उनके कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ दी गई है। गार्सिया तो AEW के साथ बने रहे और अब लूचा ब्रदर्स को बेहतर कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, तो वो भी ऑल एलीट रेसलिंग में रह सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications