स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के जस्टिन बर्रासो के अनुसार, डीन एम्ब्रोज़ यानी जॉन मोक्सली 29 जून 2019 को AEW में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं। वह डेटोना बिच, फ्लोरिडा में होने वाले 'फायटर फेस्ट' पीपीवी में बहुत लंबे समय बाद लड़ने वाले हैं।
जॉन मोक्सली ने AEW के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में डेब्यू किया था। दरअसल क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच मैच हुआ था, जिसमें क्रिस को जीत मिली थी। मैच के बाद जॉन मोक्सली ने रिंग में कदम रखा और जैरिको समेत रैफरी पर भी अपना फिनिशर लगाया।
उन्होंने बाद में कैनी ओमेगा पर भी जबरदस्त अटैक किया। फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया और उनके हर पंच-मूव पर पॉप (रिएक्शन) दिया। पीपीवी के बाद कंपनी के मालिक टोनी खान ने मोक्सली के कॉन्ट्रैक्ट के बारे बताया। उनके अनुसार, जॉन ने AEW के साथ कई सालों के लिए डील साइन की है।
ये भी पढ़ें- AEW में डेब्यू के बाद डीन एम्ब्रोज़ के लिए 5 शानदार विकल्प
AEW के लिए पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रैसलर है, वह कंपनी को अकेले दम पर आगे ले जा सकते हैं। AEW ने 29 जून को होने वाले शो में लूनाटिक फ्रिंज के लिए किसी भी प्रतिद्वंदी की घोषणा नहीं की है।
आने वाले पीपीवी के लिए कैनी ओमेगा उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। हमने डबल और नथिंग शो के अंत मोक्सली और ओमेगा के बीच भिड़ंत भी देखी। शायद AEW इन दोनों रैसलर्स के बीच फ़्यूड करवाना चाहती हो, इसलिए उन्होंने अंत में ओमेगा और जॉन के बीच छोटा सा स्टोरीलाइन एंगल दिखाया।
देखना रोचक होगा कि डीन AEW में क्या कमाल करते हैं और वह कितनी जल्दी AEW वर्ल्ड चैंपियन को अपने नाम करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं