इस हफ्ते रॉ में पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने एलान किया कि वो 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी में विमेंस रंबल मैच में हिस्सा लेंगी। एलेक्सा ब्लिस ने अपना आखिरी मैच पिछले साल 20 अक्टूबर को लाइव इवेंट के दौरान लड़ा था। इसके बाद से ही वो चोटिल चल रही थीं और आखिरकार उनकी वापसी का एलान हो गया है।एलेक्सा ब्लिस के अलावा पूर्व आईसी चैंपियन डीन एंब्रोज, टाइटस ओ नील और लेसी इवांस ने भी रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नामों की घोषण की है। इस हफ्ते हुआ रॉ का एपिसोड रॉयल रंबल पीपीवी से पहले का आखिरी शो था और इसमें पे-पर-व्यू का बिल्ड अप देखने को मिला।Well, the GODDESS @AlexaBliss_WWE just announced she'll also be competing in this Sunday's Women's #RoyalRumble Match, but @LaceyEvansWWE plans on WINNING IT! #RAW pic.twitter.com/4pHAjmriee— WWE (@WWE) January 22, 2019डीन एंब्रोज ने बैकस्टेज एक सैगमेंट के दौरान कहा, " 2018 मेरा साल नहीं था। हालांकि 2019 मेरा साल रहेगा और इसकी शुरूआत में रॉयल रंबल मैच जीतकर करूंगा। रॉयल रंबल मैच में जस्टिस सर्व होगी।"आपको बता दें कि मैंस रॉयल रंबल मैच के लिए अबतक कई सुपरस्टार्स के नाम का एलान हो गया। इसमें सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, समोआ जो जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कुछ स्पॉट अभी खाली है, जिसमें कुछ सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है।बात एलेक्सा ब्लिस की करें, तो मोमेंट ऑफ ब्लिस सैगमेंट में विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वालीं स्टार्स आपस में भिड़ गई थीं और बाद में जाकर एलेक्सा ब्लिस ने इस मैच के लिए अपने नाम का एलान किया। इस सैगमेंट के अंत में लेसी इवांस ने आकर अपने नाम की घोषण की।रॉयल रंबल पीपीवी में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते होने वाले साल के पहले पीपीवी में मैंस और विमेंस रंबल मैच में कौन से सुपरस्टार्स जीत हासिल करते हैं।Get WWE News in Hindi here