द शील्ड के WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के 8 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने भी बड़ा बयान दिया लेकिन सबसे बड़ी खुशी पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली) ने दी है। डीन एंब्रोज जल्द ही पिता बनने वाले हैं..@JonMoxley laid out backstage. However, @kennyomegamanx has signed the contract and is ready for Dec 2nd for the AEW World Championship Match.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our Intl fans. pic.twitter.com/YCxIgUDzgG— All Elite Wrestling (@AEW) November 19, 2020यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020 मैच कार्ड: रोमन रेंस को मिला नया प्रतिद्वंदीपूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज ने दी फैंस को खुशीAEW डायनामाइट के इस हफ्ते के शो में जॉन मोक्सली ने तब सभी को चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि रैने यंग प्रेग्नेंट है और वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। रैने यंग ने भी इसके बाद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। इसके तुरंत बाद WWE सुपरस्टार बेली औऱ रैने यंग के बीच भी ट्विटर पर इस चीज को लेकर बात हुई। 100% the way you found out. *i thought i was texting Jon a pregnancy update. I was in fact, texting @itsBayleyWWE 😂😂* https://t.co/f8AJ4scPhV— Renee Paquette (@ReneePaquette) November 19, 2020AEW के इस शो में पूर्व WWE चैंपियन ने जब इसके बारे में जानकारी दी तो सोशल मीडिया पर सभी लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। फैंस के अलावा रेसलर्स ने भी इन दोनों को बधाई दी है। रैन यंग और डीन एंब्रोज की मुलाकात WWE में साथ काम करते हुए हुई थी। साल 2013 से ही ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अप्रैल 2017 में इन दोनों ने शादी कर ली थी।यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीडीन एंब्रोज और रैने यंग का WWE में भी बहुत बड़ा नाम रहा है। शील्ड के साथ डीन एंब्रोज ने यहां डेब्यू किया था और इसके बाद कई बार वो चैंपियन बने। हालांकि कुछ साल पहले वो AEW में चले गए और उनका वहां जॉन मोक्सली नाम है। रैने यंग लगातार WWE में काम कर रही थी। कमेंट्री की भूमिका में भी नजर आ गईँ थी। लेकिन कुछ समय पहले WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उनके रिलीज होने पर फैंस ने काफी बवाल किया था। खैर सभी फैंस अब इन दोनों के इस खुशी के लिए बधाई दे रहे हैं। दोनों इस खुशी का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। अब ऐसा लग रहा था कि रैने यंग किसी अन्य कंपनी में जाएंगी लेकिन फिलहाल अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। वहीं जॉन मोक्सली AEW चैंपियन है और उनका ये चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। अब फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन इन दोनों के यहां नन्हा मेहमान आएगा।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?