पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली) AEW में इस समय जलवा बिखेर रहे हैं। डीन एंब्रोज को वहां पर सफलता मिल रही है। डीन एंब्रोज ने एक बार फिर WWE के ऊपर आरोप लगाए है। हाल ही में वो रैने यंग के साथ ओरल सैशन में आए थे और यहां कई मुद्दों पर उन्होंने बात रखी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़
डीन एंब्रोज ने कही बड़ी बात
वैसे सभी को पता है जब से डीन एंब्रोज AEW में गए है वो लगातार WWE पर आरोप लगाते रहे हैं। WWE क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन से वो काफी नाराज है। इस बार भी उन्होंने WWE के ऊपर सुपरस्टार्स और इम्प्लाय को क्लासीफाय करने का आरोप लगाया है। डीन एंब्रोज ने कहा,
जब मैं WWE में अपने टैक्स दे रहा था क्योंकि आप एक इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर हो जो कि सही नहीं है बल्कि आप एक बेकार इम्प्लाय हो। तो आपको अपना टैक्स देना पड़ता है। शुरूआत में मैंने ज्यादा पैसा नहीं कमाया था। इस कारण मैं ये देने में सक्षम नहीं था। जब WWE में कुछ समय तक काम कर लिया था तो मैंने फिर पैसा कमाना शुरू किया था। लेकिन टैक्स काफी कंफ्यूज करने वाला था।जब मैंने अपने एकाउंट में देखा तो मुझे कुछ समझ नहीं आया।
दो साल तक मेरे पास एक ही एकाउंट था। फिर मैंने अपने एडवाइजर को ढूंढा, मैं उनके ऑफिस गया और अपनी स्थिति बताई। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप फ्यूचर मैं क्या करना चाहते है। मैंने कहा कि मैं ज्यादा पैसा कमाना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि इसका अंत कब होगा। क्या पता ये कल ही खत्म हो जाए तो मैं आगे के लिए बचाना भी चाहता हूं। इसके पांच साल बाद जाकर मुझे लगा कि मैं अब ठीक हूं। मैंने पैसे बचाना शुरू कर दिया था क्योंकि मुझे पता था कि ये मेरा मोमेंट कभी भी खत्म कर सकते हैं।हालांकि मेरा लंबा रन फिर यहां पर रहा था। लेकिन आज भी मेरे दिमाग में ये ही बात चलती रहती है। मैं किसी और के उपर डिफेंड नहीं रहना चाहता हूं।
डीन एंब्रोज इस समय काफी अच्छा कमा रहे हैं लेकिन अभी भी वो ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते हैं।टैक्स को लेकर WWE के ऊपर इस बार फिर उन्होंने आरोप लगाए है। क्योंकि शुरूआत में जब भी कोई सुपरस्टार यहां आता है तो ज्यादा पैसा उसके पास नहीं होता है। इसी बात को लेकर डीन एंब्रोज ने अपनी बात रखी है।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन ने अपने दुश्मन से लिया बदल
Published 28 Nov 2020, 12:00 IST