डीन एम्ब्रोज ने लिया कंपनी छोड़ने का फैसला, WWE ने किया बयान जारी

Ankit
Enter caption

हमने आपको कुछ घंटों पहले बताया था कि डीन एम्ब्रोज के लिए खबरें आ रही है कि वो रैसलमेनिया या फिर अप्रैल के बाद WWE को छोड़ देंगे। अब ये खबर शीशे की तरह साफ हो गई हैं क्योंकि WWE ने खुद एलान किया है कि डीन एम्ब्रोज ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है और अप्रैल में वो अलविदा बोल देंगे, लेकिन वापसी की उम्मीद भी कंपनी को है।

इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि डीन अपने WWE कैरेक्टर से खुश नहीं हैं और ना ही वो WWE क्रिएटिव टीम से खुश है। डीन का नया कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म होने वाला है जिसके बाद वो WWE का हिस्सा नहीं रहेंगे। यहीं कारण है कि डीन को टीवी पर कम दिखाया है और रॉयल रंबल से भी जल्द एलिमिनेट किया गया था। रॉ के दौरान डीन और ट्रिपल एच की बहस देखने को मिली थी।

साल 2014 में सीएम पंक के साथ भी यहीं हुआ था। उन्हें रॉयल रंबल से एलिमिनेट किया गया और फिर पंक ने कंपनी को छोड़ दिया था। अब डीन एम्ब्रोज भी यहीं करने जा रहे हैं। डीन एम्ब्रोज के जाने से एक बात साफ है कि WWE में फिर से शील्ड देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग WWE का हिस्सा बनीं रहेंगी।

एम्ब्रोज ने 2012 में शील्ड में रहते हुए सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ डेब्यू किया था। हालांकि शील्ड से अलग होने के बाद रॉलिंस और रेंस को बड़ा पुश मिला लेकिन डीन को वो हक नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। डीन ने एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को मनी इन द बैंक द्वारा कैश इन करके जीता। इसी के साथ वो WWE में यूस चैंपियन , 3 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और 2 बार रॉ टैग टीम चैंपियन रहे चुके हैं। अब देखना होगा कि डीन के WWE करियर में आने वाले दिनों में कोई ट्विस्ट आता है या नहीं।

Get WWE News in Hindi here